अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी में अगर सबसे बड़ी किसी की भूमिका रही है तो वह है आतंकिस्तान यानी पाकिस्तान। पाकिस्तान ही है जो चीन के साथ मिलकर तालिबान की हर तरफ से मदद कर रहा है। अफगानिस्तान कब्जा में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर अफगानियों में अब आक्रोश दिखने लगा है और इमरान खान सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, काबुल से अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि इस प्रदर्शन में तालिबानियों ने निहत्थों पर गोलियां चलाई हैं और इस गोलीबारी में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है। अभी तक इसपर तालिबान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों है। काबुल की कई सड़कों से होता हुआ ये प्रदर्शन मार्च जैसे ही पाकिस्तान एंबेसी पहुंचा तालिबानियों ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
#Afghanistan: #Taliban fired on protesters in #Kabul todaypic.twitter.com/nhb09pHHeN
— Indo-Pacific News – Watching the CCP-China Threat (@IndoPac_Info) September 7, 2021
इस दौरान लोगों के हाथों में पोस्टर्स थे जिनपर पाकिस्तान के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ था। अफगानी नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान को अफगानिस्तान की सीमा से बाहर निकालने की मांग की। प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद और पंजशीर जिंदा रहे जैसे नारे लगाए गए।
इस दौरान महिलाओं ने कहा, किसी को भी पंजशीर में घुसपैठ करने की इजाजत नहीं है। फिर वो तालिबान हो या फिर पाकिस्तान। रेजिस्टेंस फोर्स अमर रहे।
Anger mounting on the streets of Kabul, people chanting "freedom" and "death to Pakistan🇵🇰". The demonstrators, many of them women, are in the centre of the Afghan capital #Afghanistan🇦🇫. pic.twitter.com/lcDb4Khumz
— Fazila Baloch🌺☀️ (@IFazilaBaloch) September 7, 2021
तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान के कई शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर चरमपंथी संगठन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर सामने आए गई वीडियो में वीडियो में सैकड़ों अफगान पुरुषों और महिलाओं को पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए और काबुल की सड़कों पर बैनर्स लिए हुए देखा गया। जैसे ही गुस्सा बढ़ा अफगान प्रदर्शनकारियों ने आजादी, आजादी और पाकिस्तान की मौत, ISI की मौत जैसे नारे लगाए गए।
Death to Pakistan.
Zindabad Resistance Force!
This is in Kabul tonight!
Unbelievable courage! pic.twitter.com/5hHU460MCo— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 6, 2021
बताते चलें कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख ने शनिवार को काबुल का दौरा किया। तालिबन ने पाकिस्तान को जल्द ही होने वाली सरकार गठन समारोह के लिए आमंत्रित किया है। तालिबान यहां तक कह चुका है कि पाकिस्तान उसे लिए खासा महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही तालिबान का यहा भी कहना है कि पाकिस्तान उसका दूसरा घर भी है।
अफगानी नागरिकों का तालिबान और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
Watch | #AfghanistanWomen hold placards and chant slogans during a protest against the #Taliban in Kabul.
"Freedom, liberty is our ultimate right” |
“Women right is human rights."#AfghanistanCrisis pic.twitter.com/37tALse2zz— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) September 7, 2021
जैसे ही अफगानी नारिक प्रदर्शन करते हुए काबुल में स्थित पाकिस्तान एंबेसी के पास पहुंचे, तालिबानी लड़ाके प्रदर्शनकारियों पर चलाने लगे गोली।
Watch | #Taliban open fire on Afghan people chanting "Death To Pakistan" during an anti-Pak 🇵🇰 rally in Kabul#SanctionPakistan pic.twitter.com/hpUH9y6EhC
— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) September 7, 2021
(सभी फोटो आईएन ब्यूरो)