Hindi News

indianarrative

America को Taliban की धमकी, कहा- Biden ने वादा नहीं किया पूरा काम ‘बुरा अंजाम’ भुगतने को रहें तैयार

अमेरिका को तालिबान की धमकी

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान इस वक्त जो अफगान नागरिकों और महिलाओं के साथ कर रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है। तालिबान के वापस लौटते ही उसका क्रूर कानून भी लौट आया है। तालिबान के तेवर लगातार बदलते जा रहे हैं, यहां तक की अब उसने अमेरिका को भी धमकी दे दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक वापस नहीं बुलाया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस वक्त अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से अपने नागरिकों निकाल रही है और जो बाइडेन ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिकी सेना 31 अगस्त के बाद भी काबुल रुक सकती है। काबुल में फिलहाल अमेरिका का 5000 सैनिक हैं। इसी को लेकर तालिबान ने बाइडेन को धमकी दी है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपने सैनिकों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की बात कह चुके हैं। बाइडन का अपनी बात से मुकरने का कोई मतलब नहीं है। तालिबान ने साफ कहा कि 31 अगस्त से एक दिन भी आगे मियाद नहीं बढ़ सकती है।

अगर 31 अगस्त से एक दिन आगे की भी मोहलत अमेरिका और ब्रिटेन मांगते हैं, तो उसका जवाब होगा नहीं। साथ में गंभीर परिणाम भी भुगतने होंगे। इसके साथ ही तालिबान के खौफ से अफगानी नागरिक अपना मुल्क छोड़ रहे हैं जिसके चलते काबुल एयरपोर्ट पर लोगों भी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी है। इसे लेकर तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह चिंतित या डरने के बारे में नहीं है, वो पश्चिमी देशों में रहना चाहते हैं। क्योंकि अफगानिस्तान एक गरीब देश है और अफगानिस्तान के 70 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं। इसलिए हर कोई पश्चिमी देशों में एक समृद्ध जीवन के लिए बसना चाहता है। यह डरने के बारे में नहीं है।

तालिबानी प्रवक्ता के इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, असल में तालिबान उन लोगों को जान से मार दे रहा है जो लोग उसके या उसके कानून के खिलाफ जा रहा हैं। महिलाओं के लिए नर्क बनता जा रहा है, महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती, कामकाज नहीं कर सकती, चुश्त कपड़े नहीं पहन सकती। पुरुषों के साथ घूम नहीं सकती। यहां तक कि महिलाओं को सरेआम जान से गोली मार देने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। तालिबान तो अफगानी औरतों को 12 साल से लेकर 45 साल उम्र वाली महिलाओं को जबरन अपने लड़ाकों से निकाह करा रहा है। ऐसे में वहां पर लोगों में भय बना हुआ है और किसी भी तरह मुल्क छोड़कर जाने की कोशिश में लोग लगे हुए हैं।

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहले 11 सितंबर 2021 तक अमेरिकी सैनिकों की वापसी की डेडलाइन रखी थी। फिर इसे बदलकर 31 अगस्त कर दिया गया।