अफगानिस्तान में तालिबान के आते ही सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान है। लेकिन इमरान खान जितने खुस हैं आने वाले दिनों में उनकी उतनी ही चिंता बढ़ने वाली है। क्योंकि, तालिबान अफगानिस्तान के जेलों से कई आतंकियों कैदियों को रिहा कर दिया है और कईयों को कर रहा है जो पाकिस्तान के लिए आने वाले दिनों में हाईटेंशन बनने वाले हैं, इसके लिए पाकिस्तान अभी से तालिबान के आगे गिड़गिड़ाने लगा है।
तालिबान ने पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया, इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया कि, पंजशीर घाटी पर कब्जे के साथ ही अफगानिस्तान की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर को लेकर पहले बातचीत की गई, लेकिन विरोधियों ने हथियार उठाए, जिसके बाद हमें भी सैन्य कार्रवाई करनी पड़ी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुजाहिद ने पाकिस्तान के चिंता को लेकर बात की।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, पंजशीर घाटी पर तालिबान का कब्जा हो गया है, इस तरह युद्ध के अन्य सभी कारणों को समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही जबीउल्लाह ने कहा कि, इस्लामिक स्टेट की विचारधारा की अफगान समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तानी सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल ने जेलों से रिहा हुए कैदियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान में प्रवेश कर सकते हैं और उनके लिए खतरा पैदा कर सकते।
पंजशीर घाटी को लेकर तालिबान का कहना है कि, वहां रहने वाले लोग हमारे देश के हिस्सा हैं, वे हमारे भाई हैं। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। अफगानिस्तान के सभी देशवासियों को एक जैसा अधिकार है, फिर वो काबुल में रहते हैं या फिर पंजशीर घाटी में। इसके साथ ही काबुल में गोलीबारी करने वाले शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। जिन मुजाहिद्दीनों ने हवाई फायरिंग की, उन्हें पकड़ लिया गया है, इस मामले में कार्रवाई हो रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जबीउल्लाह मुजाहिद ने दुनिया भार से अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए हाथ फैलाया है। इसके साथ ही तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि, कतर, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात की तकनीकी टीमें काबुल एयरपोर्ट को फिर से ऑपरेशनल बनाने के लिए काम कर रही हैं। संकट से अभी-अभी बाहर आए हैं, ऐसे में महिलाओं और पुरुषों को अभी विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। जब तक सरकार नहीं बन जाती है, तब तक उन्हें इंतजार करना चाहिए।