Hindi News

indianarrative

Afghanistan: अमेरिकी सैनिकों का Hamid Karzai Airport पर फिर से कब्जा, तालिबान को खदेड़ा, Kabul के हालात बेहद खराब

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों का फिर से कब्जा

अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर तालिबान के कब्जे की कोशिशों को अमेरिकी सैनिकों ने विफल कर दिया है। अमेरिकी सैनिक काबुल एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पहुंच गए हैं। इससे पहले तालिबानियों की फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं। काबुल से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो और खबरें शेयर की जा रही हैं उन्हीं से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात बेहद गंभीर हैं। अमेरिका ने 6000 अतिरिक्त सैनिकों की नियुक्ति का ऐलान किया है। जियो पॉलिटिकल विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार सेना की वापसी के बाद फिर से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनिक भेज रहे हैं। अगर उन्होंने अमेरिकी सैनिकों की वापसी का फैसला कुछ और समय के लिए टाल दिया होता तो अफगानिस्तान की यह दुर्द्शा न होती।

इस बीच यह भी खबर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगान मुद्दे पर आपात कालीन बैठक बुलाई है। फायरिंग के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। काबुल एयरपोर्ट से जो वीडियो निकलकर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, उनमें हालात काफी भयावह दिख रहे हैं।

अमेरिका अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने में लगा हुआ है। काबुल एयरपोर्ट पर हालात को बिगड़ते देख अमेरिका ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि काबुल में हामिद करजई हवाई अड्डे को सुरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। तालिबान ने बगराम एयरबेस पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।

बताया जा रहा है कि इस एयरबेस की सुरक्षा में तैनात अफगान सेना ने तालिबान आतंकियों के सामने सरेंडर कर दिया है। इस एयरबेस पर बड़ी संख्या में कैदी भी रखे गए हैं। कभी यह एयरबेस अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बड़ा सैनिक ठिकाना हुआ करता था।