Hindi News

indianarrative

Aghanistan ने भारत से लगाई गुहार, ‘हमें बचाओ’, तालिबानियों के खिलाफ एक्शन लेगी इंडियन आर्मी?

Aghanistan ने भारत से लगाई गुहार, 'हमें बचाओ'

अफगानिस्तान के हालात खराब है। अफगान लड़ाकों ने देश के 90 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। हर दिन हमले तेज होते जा रहे हैं। अब अफदानिस्तान ने भारत से गुहार लहाई है। अफगान के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री से बात की है और तालिबान से बचाने की गुहार लगाई है। अफगान विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार ने हमलों से तेजी से बिगड़ रही देश की स्थिति हवाला दिया। इसके बाद हालात को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का आह्वान किया।

विदेश मंत्री अपने बयान में कहा कि अतमार ने विदेशी लड़ाकों और आतंकवादी समूहों के साथ मिलीभगत से किए जा रहे तालिबान के हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। अतमार ने भारत के विदेश मंत्री से बात कर इस मसले पर जल्द सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित करने की मांग की है। आपको बता दें कि  भारत अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

अफगानिस्तान से अमेरिकी के सैनिको के जाते ही तालिबान एक्टिव हो गया है।  तालिबान अफगानिस्तान में हमले कर क्षेत्रों पर लगातार कब्जा करता जा रहा है। आए दिन अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में तालिबान का दखल बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात भी तालिबान ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षामंत्री के घर के सामने हमला कर दिया था।