अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। क्या नेता क्या आम लोग सभी डर से देश छोड़ रह हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ कई और नेता भी अफगानिस्तान छोड़कर चले गए। अब एक मंत्री के तस्वीर सामने आई है जो हैरान करने वाली है। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की एक देश का मंत्री ये काम कैसे कर सकता है।
अफगान सरकार में संचार मंत्री रहे सैयद अहमद शाह सादत देश छोड़कर चले गए हैं। वो इस वक्त जर्मनी में हैं। EHA News ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उसके मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री अहमद शाह जर्मनी में पिज्जा (Pizza) डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. खबर है कि अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (Pizza Delivery Boy) बन गए हैं. वह जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर गुजारा कर रहे हैं.
Afghan minister now delivering pizza in #Germany
▪️#Afghanistan's former communications minister Sayed Ahmad Shah Saadat is now a driver for the Lieferando delivery service in Leipzig. pic.twitter.com/4SpQPHGrZm
— EHA News (@eha_news) August 22, 2021
सोशल मीडियो पर अहमद शाह की फोटो वायरल हो रही है। आपको बता दें कि काबुल में तालिबान की एंट्री के पहले देश के नेता भाग खड़े हुए। स कड़ी में राष्ट्रपति अशरफ गनी भी काबुल से भागकर संयुक्त अरब अमीरात में बस गए हैं. गनी ने बाद में कहा कि अगर वो देश छोड़कर नहीं भागते तो उनका कत्ल कर दिया जाता। काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी हालात नाजुक हैं। लोगों की भारी भीड़ जमी हुई है जो किसी भी हाल में देश छोड़कर जाना चाहती है।