Hindi News

indianarrative

Kabul से वाशिंगटन तक पाकिस्तान का विरोध, सड़कों पर उतरे अफगानी लोग, देखें रिपोर्ट

Kabul से वाशिंगटन तक पाकिस्तान का विरोध

अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद एकाएक पाकिस्तान एक्टिव हो गया है। उसकी दखल खुलकर सामने आ रही है। तालिबान का समर्थक पाकिस्तान हर बड़े फैसले में शामिल हो रहा है। बीते दिनों आईएसआई के चीफ हामिद फैज काबुल पहुंचे थे। वो वहां तालिबान के कई नेताओं से मिले। पाकिस्तान के इस दखल को देखकर अफगान नागरिक परेशान हैं और इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। काबुल से लेकर वाशिंगटन तक लोग सड़कों पर हैं और पाकिस्तान की विरोध कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के काबुल, मज़ार-ए-शरीफ में सोमवार को लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों के निशाने पर पाकिस्तान था और आईएसआई चीफ थे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि पंजशीर में आम लोगों को निशाना ना बनाया जाए और पाकिस्तान किसी तरह का हमला ना करे। सिर्फ काबुल-मजार ए शरीफ ही नहीं बल्कि अमेरिका के वाशिंगटन में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। यहां रहने वाले अफगान नागरिकों ने तालिबान के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने पर मांग की। 

आपको बता दें कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है। कहा जा रहा है पाकिस्तान की वायुसेना ने पंजशीर पर हमले किए। हालांकि पंजशीर में तालिबान का कब्जा अभी तक नहीं हुआ है। पाकिस्तान के डाइरेक्ट दखल को देखकर ईरान ने भी विराध जताया है। ईरान का कहना है कि किसी भी बाहरी देश के इस तरह दखल देने गलत है।