तालिबान ने काबुल में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) को नजरबंद कर दिया है। ऐसी रिपोर्ट है कि अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुलह परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को भी उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। तालिबान ने इन दोनों वरिष्ठ अफगान नेताओं की सुरक्षा को भी हटा दिया है। ये दोनों नेता तालिबान के साथ सरकार बनाने की बातचीत में भी शामिल थे।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन का हवाला देते हुए रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक ने बताया है कि तालिबान ने इन दोनों नेताओं के वाहनों को भी जब्त कर लिया है। ऐसे में हामिद करजई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह इस समय पूरी तरह से तालिबान की दया पर निर्भर है हैं। तालिबान ने बुधवार को अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के घर की तलाशी ली थी।
इसके अलावा काबुल एयरपोर्ट पर सुसाइड अटैक के बाद काबुल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। काबुल के हालात बेहद भयावह बने हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस ने काबुल सुसाइड अटैक की जिम्मेदारी ले ली है।