अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ क्रूरता की खबर भी सामने आ रही है। युद्धग्रस्त मुल्क के बाल्ख प्रांत में तालिबान ने एक लड़की की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने टाइट कपड़े पहने हुए थे और उसके साथ कोई पुरुष साथी नहीं था।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि समर कांदियां गांव में तालिबानी चरमपंथियों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। ये गांव तालिबान के कब्जे में है। बाल्ख में एक पुलिस प्रवक्ता आदिल शाह आदिल के हवाले से कहा गया कि पीड़िता का नाम नाजनीन था और वह 21 साल की थी। तालिबानी लड़ाकों ने युवती के घर से निकलने के बाद ही उस पर हमला कर दिया। युवती बाल्ख की राजधानी मजार-ए-शरीफ जाने के लिए वाहन में सवार हो रही थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हमले के समय महिला ने बुर्का पहना हुआ था, जिससे चेहरा और शरीर दोनों ढके हुए थे।
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ा और सैकड़ों हिंदू घरों को कर दिया आग के हवाले