Hindi News

indianarrative

Afghanistan में अमेरिकी B52 बॉम्बर्स का तालिबान पर भीषण हमला, सैकड़ों आतंकी मारे गए

तालिबान पर अमेरिका का भीषण हमला

फगानिस्तान में तालिबान के अत्याचारों के बीच खबर ये है कि अमेरिकी B52 बॉम्बर्स ने शेबरगन में भीषण बमबारी की है। इस बमबारी में सैकड़ों तालिबान आतंकी मारे गए हैं। तालिबान पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में भारी संख्या में तालिबानियों के मारे जाने के सैन्य सामग्री और वाहनों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचने की जानकारी है, लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि शेवरगेन पर अफगान फोर्सेस ने फिर से कब्जा कर लिया है या अभी तालिबान के आतंकी ही काबिज है।

एक न्यूज चैनल से तालिबान के हवाले से खबर दी है कि कुंदुज पर भी तालिबान का कब्जा हो चुका है, लेकिन अफगान फोर्सेस ने इसका खण्डन किया है। अफगान डिफेंस मिनिस्ट्री एक अधिकारी फवाद अमन ने कहा है कि तालिबान के साथ भीषण लडाई चल रही है। तालिबान लूटमार कर रहे हैं। सरकारी फोर्सेस सिविलियंस को बचाने की कोशिश कर रहे है। तालिबान से लड़ने में सबसे बड़ी परेशानी उनका स्थानीय पहनावा है। वो आम आदमी की शक्ल में आते हैं, हमले करके भाग जाते हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए अमेरिकी वायु सेना ने अब जवाबी कार्रवाई को तेज कर दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश के बाद ऐक्शन में आए बोइंग बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस और लॉकहीड एसी-130 गनशिप ने तालिबान के ठिकानों पर आसमान से कहर बरपाया है। अमेरिका ने कहा है कि तालिबान को रोकने के लिए और भी भीषण हमले किए जाएंगे।