पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। हालांकि वह चीन की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईश्वर सभी कोविड-19 पीड़ितों पर दया बनाए रखे। वैक्सीन की पहली खुराक ले चुका हूं लेकिन एंटीबॉडी दूसरी खुराक लेने के बाद बननी शुरू होती हैं। कृपया सावधानी बनाए रखें।
रक्षा मंत्री भी संक्रमित
71 वर्षीय अल्वी में किस दिन संक्रमण की पुष्टि हुई, इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमण की चपेट में होने की जानकारी साझा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बताते चलें कि, पाकिस्तान में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है और रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के बाद राजधानी इस्लामाबाद तथा अन्य अति-संवेदनशील इलाकों में सोमवार से आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।