Hindi News

indianarrative

Pakistan में दिखने लगा तालिबान का खौफ! लाइव टीवी में न्यूज एंकर को पहनना पड़ा हिजाब

Pakistan में दिखने लगा तालिबान का खौफ!

तालिबानियों को आगर सबसे ज्यादा किसी का समर्थन प्राप्त है तो वह है पाकिस्तान और चीन। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने में सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तान का ही रहा है। इमरान खान अब तो खुलेआम इस चरमपंथी संगठन का समर्थन कर रहे हैं और साथ ही पूरी दुनिया के सामने इसे समर्थन करने के लिए हाथ फैला रहे हैं। कई मौके पर तालिबान की तारीफ करते हुए इमरान खान नजर आ चुके हैं। उनके साथ-साथ अब पाकिस्तान की मीडिया पर भी तालिबानियों के समर्थन का भूत सवार हो गया है। और यह दिखा एक लाइव टीवी में जब एक एंकर ने हिजाब पहना।

पाकिस्तानी मीडिया ने तालिबान सरकार के लिए प्रोपेगैंडा मशीनरी का काम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैन की एंकर ने हिजाब को सही ठहराते हुए लाइव कैमरे के सामने हिजाब पहनकर दिखाया और कहा कि इसे पहनने से सोच नहीं बदलती।

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो समा टीवी की न्यूज एंकर का है। इस लाइव डिबेट में पाकिस्तानी प्रोफेसर परवेज हुडभोय भी मौजूद थे। उनका कहना था कि अब पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में भी लड़कियों को हिजाब पहनने को कहा जा रहा है, इसके जवाब में एंकर तिलमिला गई और हिजाब का बचाव करने पर उतर आईं, जिसके लिए उन्होंने लाइव टीवी पर हिजाब पहनकर भी दिखाया।

कायदे आजम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर परवेज हुडभोय ने कहा कि, मैंने साल 1973 से पढ़ाना शुरू किया है, तब 47 साल पहले एक लड़की भी आपको बमुश्किल बुर्के में दिखाई देती थी। अब तो हिजाब बुर्का आम हो गया है। अब तो नॉर्मल लड़की तो दिखाई ही नहीं देती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, जब वो क्लास में बैठती हैं तो हिजाब में बुर्के में लिपटी हुईं तो उनकी एक्टिविटी क्लास में बहुत घट जाती है। यहां तक कि पता नहीं चलता कि वो क्लास में हैं या नहीं।