Hindi News

indianarrative

UAE के Abu Dhabi में बड़ा हादसा, एयर एंबुलेंस क्रैश में दो पायलट समेत चार लोगों की हुई मौत

आबू धाबी में एयर एंबुलेंस क्रैश- दो पायलट समेत चा लोगों की हुई मौत

शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में आबू धाबी एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, यह बात अभी तक सामने नहीं आई है कि यह दुर्घटना कहां पर हुई और इस हादसे के पीछे की असल वहज क्या रही। इस दुर्घटना में दो पायलटों की भी मौत हो गई है।

पुलिस द्वारा उड़ाई जाने वाली आबू धाबी एयर एंबुलेंस दुर्घटना में दो पायलटों, एक सिविलियन डॉक्टर और एक नर्स की मौत हुई है। इस बारे में आबू धाबी पुलिन ने बताया कि, शनिवार को एयर एंबुलेंस के क्रैश होने से चार लोगों की मौत हो गई। अरबी में किए गए एक ट्वीट में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में दो पायलट शामिल थे। मरने वालों में खामिस सईद अल-होली, मोहम्मद अल-रशीदी, शाहिद फारूक घोलम और जोएल किउई सकारा मिंटो शामिल हैं।

घटना को लेकर अधिकारियों की तरफ से स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। लेकिन ट्वीट में कहा गया कि दुर्घटना के दौरान ये सभी लोग अपनी ड्यूटी पर थे, घटना के तुरंत बाद आबू धाबी पुलिस ने पूरे संयुक्त अरब अमीरात में घने कोहरे की वजह से स्पीड प्रतिबंध लागू कर दिया है। पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, आबू धाबी पुलिस ने कोहरे के वजह होने वाली लो विजिबिलिटी के मद्देनजर वाहन चालकों से सावधानी बरतने की गुजारिश की जाती है।

इसके आगे ट्वीट में लिखा गया है कि, उनसे इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्डों पर दिखाई देने वाली बदलती गति सीमाओं का पालन करने का आग्रह किया जाता है। पुलिस ने आगे लिखा है कि, आबू धाबी पुलिस की जनरल कमांड उनके परिवारों, परिचितों और सहकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है, जिनकी एयर एंबुलेंस दुर्घटना में मौत हुई है।