Hindi News

indianarrative

Aliens से की बातचीत तो मिट जाएगा धरती से इंसानों का अस्तिव, टॉप वैज्ञानिकों ने दी गंभीर चेतावनी

photo courtesy Google

दुनियाभर के वैज्ञानिक दूसरे ग्रह के रहने वाले लोगों यानी एलियंस से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन वर्ल्ड के टॉप एस्ट्रनॉट्स ने इसे काफी खतरनाक बताया है। एस्ट्रनॉट्स मार्क बुकानन ने एलियंस को लेकर सभी वैज्ञानिकों को अलर्ट किया है और कहा है कि एलियंस से बात करना बेहद खतरनाक है और उन्हें ऐसा करना फौरन बंद कर देना चाहिए, नहीं तो एलियंस पृथ्वी से इंसानी जीवन फौरन खत्म कर देंगे।  एस्ट्रनॉट मार्क बुकानन ने कहा है कि उन्होंने रिसर्च के आधार पर पाया है कि एलियंस से किसी भी तरह का संपर्क करने का मतलब पृथ्वी से इंसानी जिंदगी को मिटाना है।

मार्क बुकानन ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 में जारी किए गये एक वीडियो का जिक्र किया। जिसमें अमेरिकन नेवी को कई यूएफओ ने घेर लिया था, लेकिन अमेरिकन नेवी को उन यूएफओ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। अमेरिकन नेवी ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें दिख रहा था कि अचानक दर्जनों यूएफओ अमेरिकन वॉरशिप को घेर लेते है और कुछ देर बाद सभी समुद्र में गायब हो जाते है। वैज्ञानिक मार्क बुकानन ने कहा है कि एलियंस के पास जो टेक्नोलॉजी और स्पीड है, उसका मुकाबला करना इंसानों के वश की बात नहीं है।

दरअसल, अमेरिकन नेवी जब एक सैन्य अभ्यास को अंजाम दे रही थी, उस वक्त सेंट डियागो तट पर अचानक दर्जनों एलियंस यूएफओ आ गये थे और नेवी वॉरशिप को घेर लिया था। अमेरिकन नेवी उन यूएफओ के खिलाफ कुछ भी नहीं कर पा रही थी। ऐसे में मार्क बुकानन ने रिसर्च के आधार पर कहा है कि 'दुनिया को ये नहीं सोचना चाहिए कि एलियंस हमारे साथ किसी तरह की दोस्ती करना चाहते हैं या फिर वो शांति चाहते हैं।' मार्क बुकानन ने जो कहा है कि उसे दुनिया के दर्जनभर से ज्यादा वैज्ञानिकों और अलग अलग ग्रहों का अध्ययन करने वाले खगोलविदों ने समर्थन दिया है और उनकी बात को सही ठहराया है।

एस्ट्रनॉट मार्क बुकानन ने अपनी रिसर्च में कहा है कि 'इंसानों को खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि उन्होंने अभी तक एलियंस से संपर्क साधने में कामयाबी हासिल नहीं की है और इंसानों को अभी तक ऐसा कोई रास्ता नहीं मिल रहा है, जिसके आधार पर वो एलियंस के साथ संपर्क साथ सकें या किसी तरह की बातचीत कर सकें।' मार्क बुकानन ने कहा कि 'किसी और दुनिया में रहने वाले एलियंस से संपर्क स्थापित करना इंसानों के लिए काफी ज्यादा घातक और विनाशकारी साबित हो सकता है। वो इंसानों का नामोनिशान मिटा सकते हैं।

एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस खगोलशास्त्री जो गर्ट्ज ने मार्क बुकानन का समर्थन किया और कहा है कि 'कुछ वैज्ञानिक जो एलियंस से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं वो पृथ्वी के लिए एक विनाशकारी खतरे को आमंत्रित कर रहे हैं। हमें एलियंस से संवाद स्थापित करने की आखिर क्या जरूरत है? ये मानवता के साथ एक बहुत बड़ा अपराध किया जा रहा है और इसके भयानक आपराधिक परिणाम हो सकते हैं।'