दुनिया में एलियंस की बात की जाती है, लेकिन इसके अस्तित्व का अभी तक कोई सबूत नहीं है। कई बार लोगों ने आसमान में UFO देखने का दावा किया है। अब एक बार फिर से एलिसंय को देखने की बात कही जा रही है। कोलंबस के ओहियों में एक यूट्यूबर ने खुली आंखों से UFO देखने का दावा किया है। वॉल्टटीम का दावा है की उसने नए साल की शाम को आसमान में चमकता ट्रायंगल देखा जो UFO ही था। UFO खुद को छुपाने की क्षमता (Cloaking abilities) )के साथ था। इसलिए कुछ देर बाद ही वो आसमान में दिखना बंद हो गया।
यह भी पढ़ें- अमेरिका को खुलेआम धमकी देने वाला तालिबान अब उसी से मांग रहा 'भीख'
वॉल्ट टीम ने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि आसमान में दिख रही चमकती लाइट्स ही UFO हैं जो अलग-अलग दिशा में रहकर त्रिकोण बनाती दिखाई दी। UFO देखने के बाद से वॉल्ट काफी उत्साहित हैं।
यूएफओ देखे जाने के दावे का वीडियो देखने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कोई तो चमकती रोशनी को यूएफए मानने के दावे में वॉल्ट के साथ है तो कई लोगों ने इसे लालटेन के रूप में देखे जाने की बात कही है। कुछ लोगों ने कहा कि परियां भी अपना काम कर रही हैं। वॉल्ट ने जबसे UFO की वीडियो यूट्यूब पर शेयर की है तभी से ये सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है की क्या वाकई एलियन या यूएफओ होते हैं? क्या वो धरती पर आने की कोशिश करते रहते हैं? क्या कभी कोई UFO धरती पर उतरा है? अगर हां तो कहां, कब? वो कभी किसी कैमरे में कैद क्यों नहीं हुए?
इन सवालों के जवाब कभी हां तो कभी ना में मिलते रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता तथ्य सामने नहीं आया। लेकिन पिछले ही साल मई 2021 में अंतरराष्ट्रिय अंतरिक्ष स्टेशन ने लाइव स्ट्रीम में यूएफओ की फुटेज दिखाते हुए दावा किया था। यह भी बताया गया कि खुद नासा ने अपने कैमरे में एलियन क्राफ्ट को कैद किया है। ऐसे में ऐसे में एलियन, UFO या एलियन क्राफ्ट जैसी किसी चीज को देखे जाने के दावे को सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता।