Hindi News

indianarrative

Amazon और वाशिंगटन पोस्ट के मालिक Jeff Bezos की पत्नी ने स्कूल टीचर से रचाई शादी

एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने साइंस टीचर से की शादी

अमेरिका के चर्चित अखबार वॉशिंगटन पोस्ट और एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने अपने बच्चों के स्कूल टीचर से शादी कर ली है। जेफ बेजोस की तरह उनकी पत्नी का नाम भी दुनिया के गिने-चुने अरबपतियों में शामिल है। मैकेंजी स्कॉट के नए पति का नाम डेन जेवेट है। मैकेंजी स्कॉट ने जेफ बेजोस से लगभग दो साल पहले ही तलाक लिया था। 
 
मैकेंजी दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शामिल हैं और उनके पास कुल 53 अरब डॉलर से ज्‍यादा की संपत्ति है। उनकी शादी का यह खुलासा गिविंग प्‍लेज वेबसाइट के जरिए हुआ। मैकेंजी ने एक बयान में कहा है कि 'डेन एक शानदार इंसान हैं और मैं उनको लेकर बहुत उत्‍साहित और खुश हूं।' जेफ बेजोस के तलाक लेने के बाद से ही मैकेंजी ने अब तक 1.7 अरब डॉलर दान कर दिया है। उन्‍होंने अपनी कुल संपत्ति में से ज्‍यादातर पैसा दान करने का इरादा जताया है। मैकेंजी ने अब तक के दान में अधिकतर पैसा महिलाओं से जुड़े संगठनों, फूड बैंक और अश्‍वेत कॉलेजों को दिया है।
 
मैकेंजी स्‍कॉट ने बेजोस के साथ वर्ष 1994 में शादी की थी और उन्‍हें ऐमजॉन को शुरू करने में मदद की थी। वह दो उपन्‍यास लिख चुकी हैं और सिएटल में रहती हैं। मैकेंजी इस समय पैसे के मामले में दुनिया में 22वें स्‍थान पर हैं। उनके पूर्व पति जेफ बेजोस 177 अरब डॉलर के साथ पहले स्‍थान पर हैं। मैकेंजी जेफ बेजोस की ही कंपनी में काम करती थीं। वहीं से दोनों के प्यार का सिलसिला परवान चढ़ा और दोनों ने बाद में शादी कर ली।
 
दोनों की शादी लगभग 25 सालों तक चली, लेकिन जेफ के विवाहेतर संबंधों से दोनों के बीच कड़वाहट आ गई है, जो अंततः तलाक पर आकर खत्म हुआ। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी चीनी मूल की है, जिसे उन्होंने गोद लिया है। टैब्लॉयड पत्रिका नैशनल इनक्वायरर ने जनवरी 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में बेजोस के एक्सट्रा मेरिटल (विवाहेतर) संबंधों का खुलासा कर सनसनी फैला दी थी। कहते हैं कि यही खबर दोनों के तलाक का मुख्य कारण बनी।