Hindi News

indianarrative

यहां Vaccine लगवाने पर मिल रही लॉटरी की टिकट, जीत सकते हैं 10 करोड़ो का इनाम

अब टीका लगवाने पर मिलेगी लॉटरी की टिकट (Image Courtesy Google)

कोरोना वायरस को मात देने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। कोविड-19से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है। लेकिन इसके बावजूद कई लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। हाल ही में एक खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश एक गांव में जब टीकाकरण के लिए टीम पहुंची तो गांव वाले इतने डर गए कि उन्होंने नदीं में छलांग लगा दी। ऐसा सिर्फ इंडिया में ही नहीं है, बल्कि अमेरिका के भी कई शहरों में लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। अब ऐसे ही लोगों को सरकार वैक्सीन लगवाने के लिए लॉटरी के जरिए मोटी इनामी रकम जीतने का लोभ दे रही है ताकि लोग टीका लेकर इस वायरस से सुरक्षित हो जाएं।

वैक्सीन लगवाने पर जीत सकते हैं 10करोड़ रुपए

बताते चलें कि, वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरी दुनिया में चल रहा है। इन दिनों अमेरिका और यूरोपीय देशों के अलावा भारत में भी वैक्सीन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चालाया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए लॉटरी का इनाम अमेरिका राज्य के कैलिफोर्निया में घोषित किया गया है। खबरों की माने तो कैलिफोर्निया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार लॉटरी की टिकट दे रही है। जिसके तहत यहां के लोग डेढ़ मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 10करोड़ रुपये जीत सकते है। इस लॉटरी सिस्टम है मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन सेंटर तक खींच कर लाना।

देखिए इनाम में दी जाने वाली रकम

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैवीन न्यूजॉम के मुताबिक 10लोगों को 10-10करोड़ का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वाले 30लोगों को 50हज़ार डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही 20लाख लोगों को 50डॉलर के भी इनाम दिए जाएंगे। एक आंकड़े के मुताबिक वैक्सीन के लिए अब तक यहां 27लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कैलिफोर्निया के अलावा कई और राज्यों में भी वैक्सीन लेने वालों के लिए इनाम का ऐलान किया जा रहा है।

वैक्सीन की संख्या बढ़ाने पर सरकार कर रही ज़ोर

खबरों की माने तो एक अनुमान के मुताबिक कैलिफोर्निया में अब तक 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है। अब तक करीब 63 फीसदी लोगों ने यहां वैक्सीन ली है। यहां की सरकार को उम्मीद है कि अगले दो महीने में 12 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन मिल जाएगी।