Hindi News

indianarrative

बगदादी की मौत मारा गया ISIS का नया चीफ अबू इब्राहिम, बाइडन ने देखा मौत का LIVE टेलिकास्ट

courtesy google

अमेरिकी सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष नेता अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सेना के हमले की भनक मिलते ही आतंकी अल कुरैशी ने खुद को परिवार समेत बम से उड़ा दिया। मिशन के दौरान छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 मारे गए। मिशन में सभी अमेरिकी सुरक्षित लौट आए हैं। यह पूरा ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने लाइव देखा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से पाकिस्तान के बीच जितनी दूरी, यहां उतनी लंबी चमकी आसमान में बिजली, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिशन को लेकर बाइडन ने ट्वीट में लिखा- 'कल रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए धन्यवाद, हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान से हटा दिया है।' व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस मिशन में 24 कमांडो शामिल थे, जो  कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे। ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की तरह झूठा ड्रैगन, गलवान में मारे गए सैनिकों के नाम चीन ने छुपाए अब आए सामने

दावा किया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने आईएसआईएस चीफ को ढेर किया है। इसी क्षेत्र में 2019 में अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस के पिछले नेता अबू बक्र अल-बगदादी को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन ठीक उसी तरीके से किया गया है, जैसे 2011 में ओसाम बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था और जिसमें ओसामा मारा गया था। आईएसआईएस के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आपको बता दें कि साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में उसे कैद किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस आतंकी संगठन में काफी सक्रिय था। अबू इब्राहिम आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था। इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतारा था। पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था। साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था।