अमेरिका ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान मामले पर जमकर लताड़ लगाई। अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग दिया होता, तो हम आज एक अलग जगह पर होते। आपको बता दें कि वेस्ट को अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, और अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी तथा तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था।
#US diplomat in #Pakistan for crucial talks on #Afghanistan, bilateral ties#etribune https://t.co/DAxV24uWhi pic.twitter.com/hvc2NtF65K
— The Express Tribune (@etribune) October 7, 2021
अमेरिका और तालिबान के साथ उसकी वार्ता के विषय पर वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेस्ट ने कहा कि वार्ता के दौरान, जनवरी से अगस्त तक, और पहले के वर्षों में, हम कुछ कदमों के संबंध में पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ बहुत निकट संपर्क में थे। हमने पाकिस्तान से बातचीत के जरिये इस संघर्ष के समाधान की संभावनाओं को बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने उनमें से कुछ कदम अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग किया होता, तो हम आज एक अलग जगह पर होते।