दक्षिणी प्रशांत महासागर में आए भूकंप के तेज झटकों ने न्यूजीलैंड समेत वानुअतु और न्यू कैलेडोनिया को हिलाकर रख दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7के आसपास मापी गई। ऑस्ट्रेलिया में सुनामी की पुष्टि कर दी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दक्षिणी प्रशांत महासागर अन्य देशों के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद सभी देशों में आपातकालीन सहायता एजेंसिया अलर्ट पर हैं।
प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर कहे जाने वाले क्षेत्र में स्थित न्यूजीलैंड ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी को देखते हुए अपने सभी आपातकालीन एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
#BREAKING : A powerful undersea 7.7-magnitude #earthquake north of New Zealand and a confirmed #Tsunami.#IndiaNarrative pic.twitter.com/MIGLfdwbCW
— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) February 10, 2021
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र न्यू कैलेडोनिया में वाओ के लगभग 415किलोमीटर (258मील) पूर्व में स्थित था। प्रशांत सुनामी चेतावनी एजेंसी ने कहा कि अगले तीन घंटों के भीतर इस भूकंप से खतरनाक सुनामी लहरें संभव हैं। केंद्र ने कहा कि लहरों की ऊंताई 0.3से लेकर एक मीटर के बीच हो सकती हैं।
फ़िजी, न्यूज़ीलैंड और वानुअतु के कुछ तटों के लिए संभव हैं। ऑस्ट्रेलिया, कुक आइलैंड्स और अमेरिकन समोआ सहित अन्य देशों के लिए छोटी लहरों की संभावना जताई गई है।