Hindi News

indianarrative

Hifazat-e-Islam का आतंकी गिरफ्तार, PM Modi की बांग्लादेश को कट्टरपंथ की आग में झौंकने का आरोप

हिफाजत-ए-इस्लाम का आतंकी सरगना गिरफ्तार

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंसा फैलाने और के आरोपी आतंकी समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के आतंकी को राजधानी ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आतंकी का नाम मोनिर हुसैन कासमी है।

इससे पहले बांग्लादेश की ढाका पुलिस ने कट्टरपंथी समूह हिफाजत-ए इस्लाम के नेता ममुनुल हक को गिरफ्तार किया था। हक पर भी दंगे भड़काने, हत्या की कोशिश और तोड़फोड़ जैसे मामलों में केस दर्ज हुआ था।  ढाका पुलिस ने उसे शहर के मोहम्मदपुर इलाके में बने एक मदरसे से गिरफ्तार किया था

ममुनुल हक, हिफाजत-ए-इस्लाम का ज्वाइंट सेक्रेट्री है। इसी संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर देश में दंगे भड़काने और जगह-जगह हिंसा करने का काम किया था। पड़ताल में पता चला था कि घटना में कई हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता शामिल थे। सबने मिल कर पुलिस पर सुनियोजित ढंग से हमले किए, जिसके कारण बाद में 300 से ज्यादा लोग हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए।ये