Hindi News

indianarrative

BBC Radio के live show में पीम मोदी की माँ को दी गाली, भारत में गुस्सा

Narendra Modi

ब्रिटेन में बीबीसी एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान एक वक्‍ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्‍द कहे। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्‍ली भेदभाव पर आयोजित डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई। शो के दौरान एक कॉलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्‍द कहे।

इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और बड़ी संख्‍या लोग कॉमेंट करके तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। कई लोग इस बीबीसी के रेडियो शो के प्रस्‍तोता और संगठन दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि बीबीसी ने इस आपत्तिजनक कॉमेंट को ऑन एयर जाने दिया।

घटना के बाद से लोग काफी गुस्से में हैं और बीबीसी पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस तरह की भाषा एक सम्‍मानित संस्‍थान के लिए नहीं बनी है। नदिंनी ने लिखा कि बीबीसी यहां पर क्‍या बढ़ावा दे रहा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है और बीबीसी को इस अपमानजनक भाषा और पीएम मोदी की मां पर भद्दे कॉमेंट के लिए जवाब देना चाहिए।