Hindi News

indianarrative

वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त में बीयर पाओ, चीयर्स करते घर जाओ…टीका लगवाने वाले को मिल रहा है ये सुनहरा मौका

वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त में बीयर पाओ

कोरोना के कारण लाखों लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। साथ दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप जारी है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। हर देश तेजी से अपने देश की जनता को वैक्सीन लगा रहा है। हालांकि लोग अभी भी वैक्सीन लेने में हिचक रहे हैं। यही हाल अमेरिका में भी है। हालांकि, अब वाइट हाउस ने कहा है कि वह वैक्सीन लगवाने के बदले लोगों को मुफ्त बीयर देगी।

यह पहल वाइट हाउस ने बीयर बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch के साथ  मिलकर शुरू की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में 'मंथ ऑफ ऐक्शन' का ऐलान किया है। इसका लक्ष्य 4 जुलाई से पहले ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीका लगवाना है। बाइडेन की योजना है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की 70 फीसदी आबादी को कम-से-कम टीके की एक खुराक लग जाए।

अभी तक अमेरिका की 62.8 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है। इसके अलावा देश में 13.36 करोड़ लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। हालांकि, अमेरिका में फिलहाल टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ी है। इससे पहले जब लॉटरी जैसी मुफ्त तोहफों की घोषणा हुई थी तो देश में हर दिन औसतन 8 लाख लोग टीका लगवा रहे थे, जो कि अब घटकर प्रति दिन 6 लाख पर आ गया है।