Hindi News

indianarrative

Mumbai Terror Attack 2008 मोदी सरकार को बड़ी सफलता, भारत को सुपुर्द किया जाएगा आतंकी तहव्वुर राणा

भारत लाया जाएगा मुंबई आतंकी हमले का साजिश रचने वाला

मुंबई में आतंकी हमलों की साजिश का एक और मास्टर माइंड तहव्वुर राणा जल्द ही भारत लाया जाएगा। अमेरिका की बाइडेन सरकार ने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यार्पित करने के लिए मंजूरी देदी है। बाइडेन प्रशासन ने केलिफोर्निया कोर्ट से कहा है कि तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यार्पित किया जा सकता है। तहव्वुर राणा, पाकिस्तानी नागरिक है। वो पाकिस्तानी फौज में कैप्टन था। तहव्वुर राणा आतंकी रिचर्ड हेडली का साथी है। मुंबई धमाकों में दोनों आरोपी हैं।

राणा 2008के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता को लेकर भारत में वॉन्टेड है। 59वर्षीय राणा को भारत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। भारत में वह 2008के मुंबई आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता के लिए कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है। हमले में छह अमेरिकी समेत 166लोगों की मौत हो गई थी। राणा को भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 10जून 2020को लॉस एंजिलिस में फिर से गिरफ्तार किया गया।

लॉस एंजिलिस में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफॉर्निया में अपने निवेदन में अमेरिकी सरकार ने दलील दी है कि भारत ने राणा के प्रत्यर्पण के आवेदन में पर्याप्त सबूत दिए हैं।

पिछले हफ्ते अमेरिकी वकील ने अदालत में पेश अपने मसौदा प्रस्ताव में कहा, 'यह पाया गया कि प्रत्यर्पण के प्रमाणीकरण के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है। अदालत विदेश मंत्री को तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण के लिए अधिकृत करती है और उसे हिरासत में भेजती है।'

वहीं राणा के वकील ने अपने प्रस्ताव में प्रत्यर्पण का विरोध किया है। दोनों ही दस्तावेज अदाईो