Hindi News

indianarrative

रूस-अमेरिका में हुई बिग डील, पुतिन और ट्रंप जल्द कर सकते हैं हस्ताक्षर!

रूस-अमेरिका में हुई बिग डील, पुतिन और ट्रंप जल्द कर सकते हैं हस्ताक्षर!

अमेरिका और रूस परमाणु हथियारों से सम्बंधित समझौते के नजदीक पहुंच गये हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूस के साथ परमाणु समझौते को साइन करना चाहते हैं। ।

कुछ दिन पहले यह खबर आयी थी कि अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए एक सहमति पर पहुंच गये हैं और इससे उनके बीच के एकमात्र परमाणु समझौते ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार होने की संभावना है।

ट्रंप के प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच के परमाणु समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश विभाग में अधिकारियों का एक समूह बातचीत कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार का समर्थन किया है। ट्रंप एक नया समझौता चाहते हैं जिसमें केवल रूस ही नहीं बल्कि चीन भी शामिल हो।.