Hindi News

indianarrative

इमरान खान के पाकिस्तान की बत्ती गुल, भारत के हमले की आशंका से सांसे अटकीं

इमरान खान के पाकिस्तान की बत्ती गुल, भारत के हमले की आशंका से सांसे अटकीं

शनिवार की रात पाकिस्तान की बिजली गुल हो गयी। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक लाहौर, इस्लामाूाद, कराची, मुलतान, पेशावर, और रावलपिंडी समेत पूरे पाकिस्तान में एक साथ बिजली गुल होने से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों में  इस बात का डर था कि कहीं भारत ने हमला तो नहीं कर दिया। क्यों कि इसीतरह कुछ दिनों पहले ब्लैक आउट किया गया था। लेकिन सायरन न बजने और आसमान में हवाई जहाजों की गड़गडाहट सुनाई नहीं देने से लोगों की जान में जान आई।  फिर धीरे-धीरे पता चला कि बिजली भारत के हमले से नहीं बल्कि नेशनल पॉवर ग्रिड में खराबी आने के कारण पूरा पाकिस्तान एक साथ अंधेरे की गिरफ्त में चला गया।

यह खराबी इतनी गंभीर थी कि केवल राजधानी इस्लामाबाद के वीवीआईपी इलाकों में बिजली बहाल करने में ही चार घण्टे का समय लगा। खबर लिखे जाने तक कुछ शहरों में ही बिजली पहुंची है। तीन चौथाई से ज्यादा पाकिस्तान की बिजली गायब थी। ऐसा बताया जाता है कि आपातकालीन बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तबरेला पॉवर हाउस और गुड्डू पॉवर हाउस को चालू किया गया है। पूरे देश की बिजली एक साथ कैसे गुल हो गई इस बात की जांच की जा रही है।

पाकिस्तान की बिजली गुल होने के बारे में सबसे सेनेटर शिबली फराज ने पहला ट्वीट किया। उनके ट्वीट से पता चला कि नेशनल पॉवर ग्रिड में खराबी आ गई है। इसके काफी देर बाद पाकिस्तान के बिजली मंत्री उमर अय्यूब ने ट्वीट किया। इ

इस बारे में शुरुआत में तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बातद में ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर पर जरिए सूचना दी। मंत्रालय ने लिखा- पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय की ओर से मिली जानाकरी के अनुसार, यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने को कहा।

दूसरी ओर, पाकिस्तनी पीएम के सहायक शाहबाज गिल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी, 2015 में भी ऐसा हुआ था। पाकिस्तान तकनीकी खामी के चलते कई घंटों तक बिना बिजली के रहा था।.