Hindi News

indianarrative

Suicide Attack से थर्राया काबुल एयरपोर्ट , 70 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, मरने वालों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल!

काबुल एयरपोर्ट के गेट पर आत्‍मघाती हमला

अफगानिस्ता में स्थिति भयावह होती जा रही है। काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हुआ है। रेस्कयू ऑपरेशन की बीच ये हमला कई सवाल खड़े कर रहा है। इस धमाके में 70 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। सैकड़ों घायल हैं। मरने वालों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। हता-हतों की संख्या में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हमले की आशंका आईएसकेपी पर व्यक्त की जा रही है। पेंटागन ने हमले की पुष्टि की है। इससे पहले, इटली के एक सैन्य विमान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ने के बाद उसपर फायरिंग की गई है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर हुए ब्लास्ट की पुष्टि की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ''काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है। खबर के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हमले की जानकारी दे दी गई है। अब तक तीन अमेरिकी सैनिकों के जख्मी होने की खबर है। एयरपोर्ट पर लगातार फायरिंग की भी सूचना मिल रही है। एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कई अफगानी मारे गए हैं। कई घायल भी हैं।

पेंटागन ने भी फिदायीन हमले की पुष्टि की है। आपको बता दें कि अमेरिका-ब्रिटेन ने आज ही आतंकी हमले की आशंका जताई थी। तालिबान के कब्जे के बाद भारत, अमेरिका समेत कई देश बड़े स्तर पर रेस्क्यू मिशन चला रहे हैं। हजारों लोग अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर जमे हुए हैं और देश छोड़ने की कोशिश में हैं।