जिस तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से इमरान खान इतने खुश थे अब यही तालिबान उनकी मुश्किलें बढ़ाने लगा है। तालिबान के आने से पाकिस्तान में हमले शुरु हो गए हैं। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 3सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कम से कम 20लोग घायल हो गए हैं। और इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
खबरों की माने तो क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ है। बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस हमले की पुष्टि की है और बताया है कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाने पर लिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सीटीडी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि, आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। प्राथमिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स (पाकिस्तान सुरक्षा बल) को निशाना बनाया गया है।
बताते चलें कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के आने के बाद से पाकिस्तान पर टीटीपी के हमले बढ़ गए हैं। पाकिस्तान ने टीटीपी को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। जिसके कारण वो तालिबान से मुलाकात कर बार-बार टीटीपी के आतंकियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की मांग कर रहा है। इमरान खान के इस मांग पर झटका देते हुए तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान खुद टीटीपी से निपटे। तालिबन के आने के बाद से कम से कम 52 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग हमलों में मौत हुई है।