Hindi News

indianarrative

इस देश में ब्रेस्ट मिल्क का हो रहा काला कारोबार, लोग ऑनलाइन मंगा रहे पैकेट

courtesy google

एक नवजात के लिए ब्रेस्ट मिल्क बेहद जरुरी होता हैं। डॉक्टरों और साइंसटिस्ट ने ब्रेस्ट मिल्क के कई और भी फायदे बताएं हैं, जिसके चलते ब्रेस्ट मिल्क की डिमांड तेज होती जा रही हैं। इस मांग को देखते हुए कुछ लोग कालाबाजारी पर उतक आए हैं। चीन में ह्यूमन ब्रेस्ट मिल्क की तस्करी की जा रही है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेस्ट मिल्क की काला बाजारी Baidu Tieba और सेकंड हैंड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Xianyu, Zhihu, या Sina Weibo पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें- सितंबर में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द से जल्द निपटा लें अपना काम, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

चीन में सोशल मीडिया पर कई मां-बाप अपने नवजात बच्चों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय ब्रेस्ट मिल्क की की मांग कर रहे हैं। इस काला बाजारी का भंडाफोड़ करते हुए चीनी मीडिया दावा किया हैं कि कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से ऐसी पोस्ट डिलीट की जा रही हैं, जिसमें ब्रेस्ट मिल्क को लेकर बातें कही गई हैं। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर कई महिलाएं ब्रेस्ट मिल्क बेचने के लिए आगे आ रही हैं। ये दूध पूरी तरह सुरक्षित है, ये विश्वास दिलाने के लिए कुछ लोग एक टेस्ट रिपोर्ट देने का भी दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jobs 2021: 10वीं वालों को मिल रही सरकारी जैसी नौकरी, हर महीने 35000 रुपये मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल्स

लोगों का दावा हैं कि ब्रेस्ट मिल्क पीने से मुंहासे ठीक होते हैं और शरीर में भी एनर्जी आती हैं। सोशल मीडिया पर प्रति 500 ​​ग्राम ब्रेस्ट मिल्क की कीमत 500 युआन से 2,000 युआन यानी करीब 22 हजार रुपये तक है। आपको बता दें कि 2000 में चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से एक प्रशासनिक नोटिस जारी कर ब्रेस्ट मिल्क की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई थी। 2013 की शुरुआत में भी चीनी मीडिया ने ह्यूमन ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री का खुलासा किया था।