कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने में डेल्टा वेरिएंट की सबसे बड़ी भूमिका रही। भारत के साथ साथ दुनियाभर के कई देशों में यह वेरिएंट अबतक तबाही मचा चुका है और अब ब्रिटेन में इसका कहर जारी है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ता देख ब्रिटेन सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फसला ले सकती है।
ब्रिटेन में 21 जून को लॉकडाउन समाप्त हो रहा है लेकिन इस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए तमाम पाबंदियों को और 4 सप्ताह तक जारी रखने पर ब्रिटेन सरकार विचार कर रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8125 नए मामले आने के बाद यह विचार किया जा रहा है। फरवरी के अंत से अभी तक यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, वहीं पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएमई) के अनुसार, डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में पिछले एक सप्ताह में करीब 30,000 का इजाफा हुआ है और यह 42,323 पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा सोमवार को लॉकडाउन के संबंध में घोषणा किए जाने से पहले ताजा आंकड़ों का विश्लेषण कर विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (बीएमए) उन कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य समूहों और अधिकारियों में शामिल है, जो लॉकडाउन की पाबंदियों को पूरी तरह से समाप्त करने में देरी के पक्ष में है। देश में जारी कोविड-19 लॉकडाउन 21 जून को समाप्त होना था, जिसे सभी फ्रीडम डे के नाम से पुकार रहे थे।