Hindi News

indianarrative

Corona Lockdown में खुल्लम खुल्ला पार्टी करते नजर आए बोरिस जॉनसन, Leak हुआ इनविटेशन

courtesy google

बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि जॉनसन ने साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में अपने स्टाफ के साथ पार्टी की थी जबकि ब्रिटिश नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया। आईटीवी चैनल ने मई 2020 में प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय और आवास के बगीचे में 'सोशली डिस्टेंस्ड ड्रिंक्स' आयोजन के एक लीक हुए ईमेल निमंत्रण को प्रकाशित किया है, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने पुलिस से जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बोरिस जॉनसन ने तोड़ा Corona Lockdown, घरों में कैद थे लंदनवासी लेकिन Pm खुल्लम खुल्ला कर रहे थे पार्टी,  इनविटेशन मेल लीक

प्रधानमंत्री के निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स की ओर से कई लोगों को मेल भेजा गया था। आयोजन की तारीख 20 मई 2020 अंकित है। उसी दिन सरकार ने टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों को याद दिलाया कि वे अपने घर के बाहर केवल एक व्यक्ति से मिल सकते हैं। लंदन शहर की पुलिस ने उसी दिन नियमों को प्रकाशित किया। मार्च 2020 में शुरू हुए ब्रिटेन के पहले लॉकडाउन में कार्यस्थल और अंतिम संस्कार समेत कुछ मौकों को छोड़कर भीड़ जमा होने पर पाबंदी थी।

यह भी पढ़ें- इस लग्जरी कार के दिवाने है पाकिस्तान के लोग, भारत में अभी तक नहीं हुई हैं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोई नियम नहीं तोड़ा। लेकिन बीबीसी और अन्य मीडिया संस्थानों ने मंगलवार को खबर जारी की कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी कैरी जॉनसन ने मई 2020 की गार्डन पार्टी में शिरकत की थी। स्वास्थ्य मंत्री एडवर्ड अर्गर ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि लोग क्यों नाराज होंगे, लेकिन वह ग्रे की जांच के परिणामों को लेकर पहले ही कोई आकलन नहीं करेंगे। वहीं लेबर पार्टी सांसद एड मिलीबैंड ने कहा कि आरोप गंभीर हैं और जॉनसन को स्पष्ट करना चाहिए कि वह पार्टी में शामिल हुए थे या नहीं।