Hindi News

indianarrative

सावधान! चीन में आयातित फ्रोजेन फूड में कोरोना वायरस पाया गया

सावधान! चीन में आयातित फ्रोजेन फूड में कोरोना वायरस पाया गया

अभी विदेशी व्यापार बहुत सावधानी से करने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना के वायरस विदेशी व्यापार को मुख्य जरिया बनाकर देश के अंदर घुसपैठ कर सकते हैं। यदि संभलकर व्यापार नहीं किया गया तो कोरोना को नियंत्रित करने के बजाय फिर से इसके संक्रमण के भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। नया मामला पूर्वी चीन के जिआंग्सू प्रांत के वूक्सी शहर का है। यहां एक आयातित फ्रोजेन फूड के सैंपल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शहर के महामारी रोकथाम और नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, शहर के कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस में किसी भी फ्रोजेन फूड के प्रवेश से पहले नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। इसी के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित सुअर के कटे कानों के फ्रोजेन फूड के एक बैच का सैंपल लिया गया था। जब जांच पूरा हुआ तो पता चला कि यह फूड कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद वहां के अधिकारियों ने यूएस सहित अन्य जगहों से आने वाले उत्पादों को लेकर और एहतियात बरतने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने यूएस से आए उस फ्रोजेन फूड को सील और डिसइंफेक्ट कर दिया है। साथ ही जो भी इसके संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। यहां के अधिकारियों का मानना है कि यह संक्रमण किसी न किसी के लापरवाही  का नतीजा है।

 .