पाकिस्तान दुनिया का वो देश है जहां महिला उत्पीड़न और महिला अधिकारों का सबसे ज्यादा हनन सबसे ज्यादा होता है। पहले कभी सऊदी अरब को सबसे कट्टरपंथी और महिला विरोधी देश कहा जाता था, लेकिन अब वहां महिलाओं की आजादी और अधिकारों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही की बात है कि पाकिस्तान सरकार ने एक ऐसा कानून बना दिया जिसमें रेप पीड़ित महिला को ही अपराध साबित करने की जिम्मेदारी डाल दी गई। दुनिया भर में रेप को लेकर जो कानून बने हैं उन सबमें आरोपी की जिम्मेदारी होती है कि वो साबित करे कि दोषी कैसे नहीं है लेकिन पाकिस्तान में अब रेप पीडिता को साबित करना पडेगा कि उसके साथ रेप हुआ है।
यह वो पाकिस्तान है जिसे इमरान खान नया पाकिस्तान कह कर पुकारते हैं। इसी नए पाकिस्तान के एक 62 साल के सांसद (पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य) ने 14 साल की लड़की से शादी कर ली है। इस पाकिस्तानी सांसद का नाम मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी है। मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के नेता हैं और बलोचिस्तान के सांसद हैं। पाकिस्तानी मीडिया में इस शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। ऐसी खबरें हैं कि मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी ने लड़की से अभी निकाह किया है। शादी की बाकी रस्में और समारोह होना अभी बाकी हैं। पाकिस्तान में महिला अधिकारों की बात करना बेमानी सा लगता है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तालिबान ने मलाला यूसुफ जई को फिर से मारने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद उत्तरी बजीरिस्तान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम करने वाले एक एनजीओ की पांच महिलाओं की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
पाकिस्तानी मीडिया का कहना कि जब कानून बनाने वाले ही महिलाओं अधिकारों की अवमानना करेंगे तो बाकी लोगों को कसूरवार कैसे ठहराया जा सकता है। ये भी बताया गया है कि पाकिस्तानी सांसद का नाम मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी के खिलाफ एक एनजीओ ने चित्राल पुलिस को शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अलबत्ता यह कह कर शिकायत को दाखिल रजिस्टर कर दिया कि मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी ने जिस लड़की से निकाह किया है उसके पिता ने हलफिया बयान दिया है कि उसने अभी अपनी लड़की शादी नहीं की है। जब तक वो 16 साल की नहीं हो जाती तब तक अपनी लड़की की शादी मौलाना सलाहउद्दीन अय्यूबी के साथ नहीं भेजेगा।