Hindi News

indianarrative

Pakistan पर चीन का एक्शन शुरू CPEC का काम बंद Co-ordination बैठक रद्द, जांच के लिए चीनी एजेंट पहुंचे कोहिस्तान

9 इंजीनियरों की बस धमाके में मौत से नाराज चीन का एक्शन शुरू

खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान में बस बम ब्लास्ट को पाकिस्तान की इमरान सरकार के दो मंत्रियों के दो अलग-अलग बयानों से नाराज होकर चीन ने सीपेक (CPEC) कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक स्थगित कर दी है। चीन के खुफिया एजेंटों का एक दल कोहिस्तान पहुंच चुका है। ये दल बस बम ब्लास्ट के कारण और ब्लास्ट करने वालों की खोज करेगा। चीन को अब पाकिस्तान पर बिल्कुल भरोसा नहीं रहा है।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग ई से कहा था कि कोहिस्तान में मैकेनिकल ब्लास्ट हुआ है, यह आतंकी धमाका नहीं है। ठीक इसके कुछ देर बाद इमरान खान के इनफॉर्मेशन मिनिस्टर फवाद चौधरी ने ट्वीट किया की कोहिस्तान हादसे मेंविस्फोट इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई है। इसलिए इसे आतंकी हमले से इंकार नहीं किया जा सकता। एक ही दिन में इमरान सरकार के दो मंत्रियों के अलग-अलग बयान से शी जिनपिंग इतने नाराज हुए कि सीपेक से संबंधित सभी कामों को फिल्हाल रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस्लामाबाद में चीन के राजदूत रोंग जोंग ने भी कोहिस्तान बस बम धमाका स्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बस में हुए विस्फोट में चीन के 9इंजीनियर मारे गए। इस हादसे के बाद चीन का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

हालांकि, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे यानी चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के प्रमुख और पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीपीईसी की यह बैठक अब ईद के बाद होगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'CPEC पर जेसीसी-10की बैठक जो 16जुलाई 2021को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस समय ताशकंत में है। इमरान खान का इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि 73 बिलियन डॉलर की लागत वाले सीपेक के सभी काम अगले आदेश तक रोक दिए जाने के चीन के आदेश से इमरान खान विचलित हो उठे हैं, लेकिन कुछ भी नियंत्रण में न होने से निराश हैं।

इसे भी देखेंः चीन के 9 इंजीनियरों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी मंत्रियों की बयानबाजी से नाराज शी जिनपिंग CPEC की मीटिंग रद्द

कोहिस्तान के बस बम ब्लास्ट के बाद बलूचिस्तान में एक और आईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें पाक आर्मी का एक अफसर और चार फौजी हलाक हो गए। लगातार हो रहे हमलों के कारण पीएम इमरान खान को पाकिस्तान वापसी पर बहुत बुरा झेलना पड़ सकता है।

सीपेक CPEC क्या है, यहां देखें