Hindi News

indianarrative

America पहुंचा Taiwan तो भड़क गया ड्रैगन- भेजा फाइटर जेट, लेकिन इस बार ताइवान ने…

Taiwan ने कहा अब या तो आर या फिर पार

सुपर पॉवर अमेरिका और चीन की दुश्मनी आज से नहीं बल्कि काफी पुरानी है। और इधर बीच तो दोनों देशों के बीच जमकर टकराव देखने को मिल रहे हैं। चीन कई देशों के क्षेत्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा हो तो वहीं, अमेरिका उन देशों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले रखी है। जिसपर चीन बौखलाया हुआ है और उसका कहना है कि जो भी उसके काम के बीच में आएगा उसका अंजाम बुरा होगा। अब अमेरिका के सांसद ताइवान दौरे पर पहुंचे तो चीन को करारी मिर्ची लग गई।

यह भी पढ़ें- Saudi Arabia ने पाकिस्तान को नचाया बंदर का नाच, वादा करके भी पैसे देने से किया मना

अमेरिका के संसद ताइवान के दौरे पर पहुंचे, उनके वहां पहुंचने से चीन को इतनी मिर्ची लगी कि बीजिंग ने ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में आठ लड़ाकू विमान भेज दिए। पांच अमेरिकी सांसद गुरुवार को सरकारी अधिकारियों से मिलने ताइवान पहुंचे। पांच सांसदों वाला प्रतिनिधिमंडल इस महीने ताइवान पहुंचने वाला अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का दूसरा प्रतिनिधिमंडल है। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सांसदों की ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब नवंबर में सीनेटर जॉन कॉर्निन के नेतृत्व वाले समूह ताइवान की तीन दिवसीय यात्रा की थी।

द्वीपीय देश के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने चीनी विमानों को लेकर बताया कि इसमें चार शेनयांग जे-16 लड़ाकू जेट, दो शीआन एच-6 बॉम्बर्स, एक शानक्सी वाई-8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान और एक शानक्सी केजे -500 एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल विमान शामिल था। दो बॉम्बर्स और केजे-500 ताइवान के कब्जे वाले डोंगशा द्वीप के पूर्वोत्तर क्षेत्र में एडीआईजेड में घुसे थे। वहीं, ताइवान ने भी चीनी घुसपैठ का जवाब देते हुए चीनी विमानों की ओर अपने विमान भेजते हुए रेडियो चेतावनी जारी किया साथ ही चीनी गतिवाधियों पर नजर रखने के लिए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात किया।

यह भी पढ़ें- तोप-टैंक से साथ 90 हजार से ज्यादा सैनिक इस देश की सीमा पर तैनात

ताइवान न्यूज ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के विमानों द्वारा ताइवान के ADIZ के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में पिछले एक साल से लगातार घुसपैठ की जा रही है। इस वजह से इस क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच रहा ह। पिछले महीने एक अक्टूबर को चीन के नेशनल डे के मौके पर ताइवान की ओर रिकॉर्ड 38 चीनी लड़ाकू विमानों को भेजा गया और इसने ADIZ का उल्लंघन किया।