Hindi News

indianarrative

ताइवान-US की दोस्ती देख आगबबूला हुआ ड्रैगन, बौखलाए चीन ने छोड़े फाइटर जेट

Chinese aircraft

ताइवान और चीन  के बीच तनाव काफी लंबे समय से जारी है। चीन (china) बार-बार यही कह रहा है कि, ताइवान उसका हिस्सा है और वो उसे अपने में मिला कर रहेगा। जबकि अमेरिका का कहना है कि ताइवान पर अगर चीन ने हमला किया तो उसका खामियाजा ड्रैगन को जरूर भुगतना पड़ेगा। ऐसे में एक बार फिर ताइवान और अमेरिका की नजदीकी से चीन बौखला उठा है। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन न्यूयॉर्क (Tsai Ing-wen) पहुंची उधर तिलमिलाए चीन के लड़ाकू विमानों ने ताइवान स्ट्रेट मीडियन लाइन को पार कर दिया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग द्वीप के पास अपनी सैन्य गतिविधि जारी रखे हुए हैं।

यही नहीं पिछले 24 घंटे में ताइवान एयर स्पेस पर चीनी विमानों ने उड़ान भरी। 10 चीनी विमानों ने ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार किया। माना जा रहा है कि अमेरिका और ताइवान की बढ़ती दोस्ती के बदले चीन भड़ास निकाल रहा है। चीन का यह कदम अमेरिका और ताइवान को अपना कड़ा संदेश है। हाल ही में चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वो आग से न खेले। वहीं चीन की धमकी के बाद ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन न्यूयॉर्क पहुंच गई।

ये भी पढ़े: ड्रैगन को Taiwan की दो टूक कहा, गलतफहमी में मत रहना-हम झुकने वाले नहीं

चीन (China) ने ताइवान की राष्ट्रपति के अमेरिका दौरे की निंदा की है। कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो इससे गंभीर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती हैं। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका में चीन के प्रभारी डी’एफेयर जू ज्यूयुआन ने कहा, ‘चाहे ताइवान की नेता संयुक्त राज्य अमेरिका में आएं या अमेरिकी नेता ताइवान के दौरे पर जाएं, यह चीन-अमेरिका संबंधों में गंभीर टकराव का कारण बन सकता है।’

चीन ने ताइवान के ऊपर छोड़े ड्रोन

रायटर्स के मुताबिक, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा, बीजिंग द्वीप के पास अपनी सैन्य गतिविधियों को जारी रखे हुए है। पिछले 24 घंटे में नौ चीनी लड़ाकू जेट और एक सैन्य ड्रोन सुबह 6 बजे तक मीडियन लाइन के ऊपर मंडरा रहे थे।