Hindi News

indianarrative

China में ओमिक्रॉन वेरिएंट वेरिएंट से हालात विस्‍फोटक,सड़कें खाली, फिर दुनिया में संकट?

Omicron Variant In China Beijing

चीन (China) में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन सब वेरिएंट से हालात विस्‍फोटक हो गए हैं। आलम यह है कि राजधानी बीजिंग की सड़कें खाली हो गई हैं। वहीं बाजार एक दम सूनसान हो रखें हैं और लोग एक-दूसरे से मिलने से कन्‍नी काट रहे हैं। इसके अलावा बीजिंग में इस भयानक हालात को रोकने के लिए अभी भी जोरो कोविड नीति लागू है लेकिन यह बुरी तरह से फेल साबित हुई है। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब राजधानी बीजिंग में हालात इतने ज्‍यादा खराब हो गए हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) के साल 2021 में आने के बाद अब यह तेजी से बदल रहा है और कई सबवेरिएंट में तब्‍दील हो चुका है। इसका एक सबवेरिएंट BF.7 बी‍जिंग में तबाही मचाए हुए है। इसी वेरिएंट की वजह से पूरे चीन में हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में जिस तेजी से यह वेरिएंट फैल रहा है, वह चिंताजनक है मगर यह दुनिया में कहीं और नहीं फैल रहा है। BF.7 वेरिएंट ओमिक्रोन के BA.5 वेरिएंट का ही एक रूप है।

BF.7 वेरिएंट कितना खतरनाक?

चीन से आ रही खबरों में ऐसा संकेत मिल रहा है क‍ि इस ओमिक्रोन वेरिएंट में संक्र‍मण फैलाने की बहुत ज्‍यादा क्षमता है और यह तेजी से एक से दूसरे में फैल रहा है। इसमें अच्‍छी बात यह है कि जल्‍दी ठीक हो जाता है। यह वैक्‍सीन लगवा चुके और नहीं लगवाने वाले दोनों ही लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। यह इतना तेजी से फैल रहा है कि चीन इसे रोकने में फेल साबित हो रहा है।

ये भी पढ़े: Corona Virus के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 10 बार म्यूटेशन के बाद चुका है बेहद खतरनाक

BF.7 वेरिएंट के लक्षण

-कोरोना संक्रमित मरीजों को बुखार आ रहा है, कफ है, गले में दिक्‍कत, नाक बहना और थकावट बनी हुई है

-कई लोगों को उल्‍टी और डायरिया भी हो रहा है।

– BF.7 वेरिएंट से उन लोगों को गंभीर बीमारी हो रही है ज‍िनका इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर है

-ओमिक्रोन विकसित हुआ है और नए सबवेरिएंट आए हैं जो वैक्‍सीन से मिलने वाली इम्‍युनिटी को भी फेल कर दे रहे हैं

-कोरोना के इस वेरिएंट का बीजिंग में खौफ है और सड़कें वीरान हो गई हैं।