Hindi News

indianarrative

चीन ने अपने लोगों को ही लगाया चूना, अपने ही वैक्सीन से चीनियों को उठा भरोसा, वुहान से भी बुरा है इस शहर का हाल!

चीन ने अपने नागरिकों को ही लगाया चूना

कोरोना का जनक देश चीन में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन का नानजिंग शहर का हाल वुहान से भी खराब हो गया है। यहां कोरोना का बिस्फोट हुआ है। नानजिंग से अन्य पांच प्रांतों और बीजिंग तक वायरस फैल गया है. रिपोर्ट के अनुसार 20 जुलाई से यहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में खौफ का मौहल है। चीनी सरकार ने 11 अगस्त तक के लिए नानजिंग एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है।

नानजिंग शहर में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर लोग सरकार पर हमलवर हो गए हैं। लोग जमकर सरकार को आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में पता चल रहा है कि यहां के लोगों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस शहर के लोग मास्क लगाए एक मीटर की दूरी पर लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं और आपस में बात करने तक से बच रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन बढ़ते मामलों का कारण तेजी से फैलने वाला और अधिक खतरनाक डेल्टा वेरिएंट है. इस एयरपोर्ट पर भी काफी भीड़भाड़ रहती है, इसलिए मामलों में इजाफा देखा गया है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी  की सरकार घिर गई है। चीन के नागरिक चीनी वैक्सीन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वैक्सीन कारगर नहीं है जितना बताया गया था। देशभर में की गई जांच से पता चला है कि वायरस बीजिंग और चांग्दू सहित कम से कम 13 शहरों में फैल गया है. ऐसे अब चीन की वैक्सीन को लेकर दुनिया के मन में शंका और गहरा गई है।