Hindi News

indianarrative

iPhone पर टूटा कहर, चीन की पुलिस ने एप्पल के वर्कर्स पर दागीं गोलियां

Protest in China Iphone Factory

China Covid 19 Iphone Factory Protest: जब दुनिया में कोरोना शांत है तो उधर चीन में ये तबाही मचा रहा है। एक बार फिर से चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद सरकार लोगों को घरों में कैद कर रही है। चीन में कोविड-19 जीरो पॉलिसी के नियम इतने सख्त हैं कि यहां के लोगों में भी इसका खौफ रहता है। इसी कानून को लेकर दुनिया के सबसे बड़े कारखाने एप्पल आईफोन के कर्मचारियों ने प्रोटेस्ट (China Covid 19 Iphone Factory Protest) किया। एप्पल के कर्मचारियों को प्रदर्शन (China Covid 19 Iphone Factory Protest) करना भारी पड़ा। चीन सरकार कर्मचारियों पिटने के साथ ही उन्हें अरेस्ट भी कर रही है।

लोगों को मार रही चीनी पुलिस
चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच उसने आईफोन कर्मचारियों के साथ जो किया उसका कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। चीनी सोशल मीडिया पर उपलब्ध झोंगझोउ स्थित कारखाने के वीडियो में नकाब पहने हजारों प्रदर्शनकारी सफेद सुरक्षात्मक सूट पहने पुलिसकर्मियों का सामना करते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति के सिर पर डंडा मारा गया और एक अन्य को उसके हाथ पीछे की ओर बांधकर ले जाया गया।


एप्पल कंपनी पर चीन का डंडा
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा गया कि ये लोग संविदा के उल्लंघन का विरोध कर रहे थे। कंपनी ‘फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के संचालक ने कहा कि कर्मचारी अपने कार्यस्थल में रह रहे थे और उनका बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं था। इसके बाद पिछले महीने हजारों कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा के अपर्याप्त उपायों और बीमार पड़ने वाले सहकर्मियों को कोई मदद नहीं मिलने की शिकायतों के कारण कारखाना छोड़कर चले गए।

चीन में स्थित एप्पल कारखाने में 2 लाख लोग करते हैं काम
एप्पल इंक ने पहले चेतावनी दी थी कि झेंगझोउ कारखाने पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण नए आईफोन 14 मॉडल बाजार में देरी से उपलब्ध होंगे। शहर की सरकार ने कारखाने के चारों ओर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया था। फॉक्सकॉन कंपनी ने बताया कि इस कारखाने में 2,00,000 लोग कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें- सरहद पर ड्रैगन की नई चाल, LAC पर तैनात की तीन ब्रिगेड- क्या करने वाला है China?