Hindi News

indianarrative

सरहद पर ड्रैगन की नई चाल, LAC पर तैनात की तीन ब्रिगेड- क्या करने वाला है China?

China new move on LAC in Winters

China on LAC in Winters: चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आने वाला है। कितने भी कोर कमांड की बातें हो जाए या फिर कितनी भी बार विदेश मंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता मिलकर बात कर लें। लेकिन, चीन अपनी धोखेबाजी और चालबाजी वाली भूमिका नहीं छोड़ने वाला है। चीन एक दो देशों नहीं बल्कि अपने साथ सीमा साझा करने वाले हर एक देश से उलझा हुआ है। उसकी ये चालबाजी आने वाले दिनों में उसी पर भारी पड़ने वाली है। भारत और चीन 3,488 किमी लंबी सीमा साझा करते हैं और इस बार सर्दियों में चीन एलएसी (China on LAC in Winters) पर कोई नई पैंतरेबाजी चलते हुए नजर आ रहा है। चीनी सेना अपने वेस्टर्न थिएटर कमांड (China on LAC in Winters) को मजबूत कर रहा है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA की वेस्टर्न थिएटर कमांड के पास ही भारत से लगी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। चीन जो चाल चल रहा है वो उससे भारत को हर एक कदम पर चौकन्ना रहना होगा।

यह भी पढ़ें- नई जंग शुरू! Turkey ने एक साथ इन दो देशों पर किया हमला- चारों ओर तबाही

LAC पर चीन की नई चाल
इस वक्त सभी की नजरें पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड और 20वीं पार्टी कांग्रेस से एक महीने पहले चीनी सेना की ओर से रिजर्व के रूप में बुलाई गई तीन संयुक्त सशस्त्र ब्रिगेड की गतिविधियों पर है। भारत और चीन सीमा पर तनाव जारी है। चीन में 20वीं पार्टी कांग्रेस से एक महीने पहले चीन ने तीन संयुक्त सशस्त्र ब्रिगेड को पूर्वी और दक्षिणी से एलएसी पर पश्चिम थिएटर कमांड पर बुलाया था। भारतीय सेना के लिए यह चिंता की बात हो सकती है। भयानक सर्दियों में भारतीय सेना की स्थिति इस बात पर निर्भर करेगी कि ब्रिगेड अपने ठिकानों पर वापस जाएंगी या तिब्बत की ठंड में टिकी रहती हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कई बार कह चुके हैं कि एलएसी पर शांति और स्थिरता द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने की एकमात्र कुंजी है।

यह भी पढ़ें- America ने छोड़ा साथ! यूक्रेन बोले- Putin के आगे सरेंडर का दबाव बना रहे पश्चिमी देश

सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर चीन की नजर ठीक नहीं
मीडिया में आ रही रिपोर्टों की माने तो, अधिकारियों का कहना है कि, सर्दियों में भारतीय सेना की स्थिति इस बात पर निर्भर करेगी कि तीनों ब्रिगेड अपने ठिकानों पर वापस जाती हैं या पश्चिमी थिएटर में गहराई वाले इलाकों में तैनात रहती हैं। हर ब्रिगेड में 4500 सैनिक शामिल हैं। एक संयुक्त सशस्त्र ब्रिगेड को चीन-भूटान सीमा के पास सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास फरी दज़ोंग क्षेत्र के आसपास रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है। दो अन्य ब्रिगेड को अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया गया है। इन्हें पूर्वी और दक्षिणी थिएटर कमांड से वेस्टर्न थियेटर कमांड में शामिल किया गया था।