Hindi News

indianarrative

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी!पहले दुनिया को महामारी के खतरे में डाला,अब ड्रैगन ने चली ये चाल

Coronavirus in China

चीन (China) में इस वक्त चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के मामलों में भारी तेजी आई है, अस्पतालों में कोरोना वायरस (corona virus) के मरीजों की लम्बी लाइन लगी हुई है। हालात इतने बुरे हो गये हैं कि, न तो अस्पतालों में जगह है और न ही दवाइयां मिल रही हैं। श्मशान घाटों पर वेटिंग लिस्ट चल रही है। चीन में इस वक्त कोरोना का नया BF.7 सब वैरिएंट के चलते संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। अब एक बार फिर से चीन में साल 2020 जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

चीन सरकार ने मंगलवार को चल रहे कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर कई देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की मंगलवार को आलोचना की और ‘जवाबी कार्रवाई’ की चेतावनी भी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ देशों द्वारा लगाए गए ‘केवल चीनी यात्रियों को लक्षित प्रवेश प्रतिबंध’ में ‘वैज्ञानिक आधार का अभाव है और कुछ प्रथाएं अस्वीकार्य हैं।

ये भी पढ़े: दुनिया पर मंडराया बड़ा खतरा, बर्बाद करने की कोरोना साजिश कर रहा है China

सोमवार को, भारत ने चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए, जिसमें प्रस्थान से 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया। यह किसी भी भारतीय हवाईअड्डे पर आने से पहले लागू होगा।

चीन में मर रहे लोग

8 जनवरी से चीन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन समाप्त हो जाएगा और चीनी नागरिकों के लिए पासपोर्ट आवेदन फिर से शुरू हो जाएंगे। इस बीच, चीन में दैनिक मामलों और मौतों का वास्तविक आंकड़ा अज्ञात है क्योंकि अधिकारियों ने डेटा जारी करना बंद कर दिया है।