Hindi News

indianarrative

China ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक टैंक! सभी हमले होंगे बेअसर,दिखी ताकत

चीन ने सबसे शक्तिशाली टैंक बनाने का किया दावा

चीन (China)ने हाल ही में दुनिया का सबसे शक्तिशाली युद्धक टैंक विकसित कर लिया है। टैंक बहुत ही खतरनाक है और इस पर गोलों का भी कोई असर नहीं होता है। इससे मिलता जुलता एक रिलेटेड एक वीडियो भी आया है। जिसमें इस टैंक के एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है। इस वीडियो में चीन के इस अत्याधुनिक टैंक ने दुश्मन के हमले को अपने ताकतवर रिएक्टिव आर्मर के जरिए विफल कर दिया। इतना ही नहीं ये वीडियो दुश्मनों के रडार को जाम करने और उन्हें इंटरसेप्ट करने की तकनीक से भी लैस है। इसके एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम में रिएक्टिव आर्मर के अलावा खुद को छिपाने के लिए स्मोक ग्रेनेड और लेजर गाइडेड वेपन से बचने के लिए जैमर भी शामिल है।

वीडियो में नजर आया चीनी टैंक का परीक्षण

इस वीडियो में नजर आ रहा है टैंक के एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम का रडार और लॉन्चर चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन का बनाया हुआ GL6 APS के मिलीमीटर-वेव रडार और इंटरसेप्टर लॉन्चर रोटरी टेबल है। यह चीन का चौथी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है। इसे हाल के महीनों में टेस्टिंग के लिए उतारा गया है। इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत की कम जानकारी है। अक्टूबर 2022 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के आधुनिकीकरण के तौर पर इस टैंक को परीक्षण के लिए सेना को सौंपा गया था।

चीन टेस्ट कर रहा है चौथी पीढ़ी का टैंक

9 अक्टूबर 2022 को प्रसारित एक वीडियो फुटेज में चीन के इस नए टैंक को दिखाया गया था। इसमें कैप्शन में लिखा था भविष्य में सतह पर सबसे मजबूत। चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने उस समय साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि इस वीडियो फुटेज से पता चलता है कि चीन के सबसे उन्नत मुख्य युद्धक टैंक का डेवलपमेंट लगभग पूरा हो गया है।चीन (China) के नेक्स्ट जेनरेशन वाले इस मुख्य युद्धक टैंक को सिर्फ दो लोग ऑपरेट कर सकते हैं। वर्तमान में चीन का मुख्य युद्धक टैंक टाइप 99 है। इसे ऑपरेट करने के लिए 3 लोगों की जरूरत होती है। इस नए टैंक के दो चालक दल में से एक युद्ध संबंधित काम करेगा और दूसरा सिर्फ टैंक को चलाने पर अपना ध्यान फोकस करेगा।

ये भी पढ़े: Xi Jinping की हालत होने वाली है खराब, 23 जनवरी को लेकर अभी से दहशत में दुनिया! देखे क्यों?

टैंक में दिखा कुछ अलग

इसके तुरंत बाद चीनी सोशल मीडिया पर इस टैंक के सिमुलेशन कॉकपिट का स्कीनशॉट शेयर होने लगा था। वीडियो में सिम्युलेटेड कॉकपिट के बीच में टैंक का गन बैरल भी दिखाई दिया था। एक प्रमुख चीनी पोर्टल सिना मिलिट्री पर प्रकाशित एक लेख में बताया गया था कि यह सिमुलेशन केबिन चीन के नए मुख्य युद्धक टैंक का है।