Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में खौफ के साए में जी रहे हैं चीनी वर्कर्स, आतंकियों के डर से AK-47 लेकर कर रहे हैं काम

पाकिस्तान में खौफ के साए में जी रहे हैं चीनी वर्कर्स

पाकिस्तान में आतंकियों का राज है। हर दिन आतंकी आम लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। अब इन आतंकियों से चीन भी खौफजदा है। दरअसल चाइना पाकिस्तना इकॉनोमिक कॉरिडोर की साइट से जो तस्वीरें आ रही है वो तो ये ही इशारा कर रही है कि चीनी वर्कर काफी डरे हुए हैं। चीनी वर्कर कंधे पर बंदूक रखकर काम कर रहे हैं। आपको मालूम हो कि हाल में ही चीनी वर्कर से भरे बस को आतंकियों ने उड़ा दिया था। इस घटना के बाद से चीन के नागरिक दहशत में हैं।

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में जहां भी चीनी वर्कर काम करते हैं, उनके साथ हमेशा सुरक्षा मौजूद रहती है. इसके बावजूद भी पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में कई बार चीनी नागरिकों को स्थानीय लोगों और विरोध करने वालों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. हाल में ही चीनी वर्कर्स से भरे बस पर हमला हुआ, जिसमें 9 चीनी नागरिक मारे गए।

अब जो तस्वीरें आ रही हैं। उसमे चीनी वर्कर कंधे पर AK-47 रखकर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस हथियार का इस्तेमाल चीनी इंजीनियर कर रहे हैं वो उन्हें हक्कानी ग्रुप ने दिए हैं। सोशल मीडिया पर कई चीनी वर्कर्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो बंदूक के साथ देखे जा रहे हैं।