Hindi News

indianarrative

एलएसी पर भारत के लद्दाख वॉरियर के सामने थर-थर कांप रहे चीनी फौजी, क्विक ड्राई अंडरवियर की पड़ गई जरूरत!

एलएसी पर भारत के लद्दाख वॉरियर के सामने थर-थर कांप रहे चीनी फौजी, क्विक ड्राई अंडरवियर की पड़ गई जरूरत!

एलएसी पर <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/marcos-commandos-deployed-at-ladakh-lac-to-teach-lesson-to-chinese-pla-19724.html"><strong><span style="color: #000080;">लद्दाख</span></strong></a> वॉरियर से सामना होने से पहले ही शी जिनपिंग की पीएलए के सैनिकों की हालत पतली हो रही है। चीन (China) की कम्युनिस्ट सरकार ने पीएलए के सिपाहियों के गरम कपड़ों के अलावा क्विक ड्राई अंडरवियर (जल्दी सूखने वाले अंडरवियर) भी देने का फैसला किया है। एलएसी पर सर्दियों में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाता है। भारत के लद्दाख वॉरियरस् इस तापमान पर भी सीमाओं की रक्षा करने दुश्मन को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं। इतनी ऊंचाई और सर्दी में चीनी सिपाहियों को जबसे पता चला है कि अगर जंग छिड़ी तो उनका सामना लद्दाख वॉरियर्स से होने वाला है तब से खलबली मची हुई है।

चीनी टेंटों से सिपाहियों के रोने की आवाजें आती रहती हैं। बुरी तरह हतोत्साहित सैनिकों को सीमा पर रोके रखने के लिए शी जिनपिंग कुछ भी करने को तैयार हैं। शी जिनपिंग ने इन्हीं प्रयासों के तहत पीएलए के सिपाहियों को जल्दी सूख जाने वाले अंडरवियर भी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

माइनस 30 डिग्री तक पहुंचे तापमान और इस कड़ाके की ठंड के आगे चीन (China) की सेना ने घुटने टेक दिए है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए पीएलए के सैनिकों की अदला-बदली जल्दी-जल्दी हो रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि पीएलए सिपाहियों का मनोबल अब बहुत कम है। बढ़ती ठंडे के कारण पीएलए के सिपाहिओं के पास गर्म कपड़ों की कमी हो गई है, जिसकी वह आपातकालीन खरीद करने जा रहा है। पीएलए के सिपाही कपड़े और आवास की खराब गुणवत्ता के कारण कम तापमान में जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे है।

ध्यान रहे, लद्दाख सीमा यानी<strong><a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Line_of_Actual_Control"><span style="color: #000080;"> एलएसी</span> </a></strong>पर भारत और चीन (china) की सेनाएं पिछले सात महीनों से एक दूसरे की आंखों मे आंखें डाले हुए खड़ी हैं। भारत और चीन के बीच आठ दौर की सैन्य वार्ता भी हो चुकी है।.