Hindi News

indianarrative

China ने करी दोस्त पाकिस्तान की बत्ती गुल, अँधेरे में डूबा देश

China ने करी दोस्त पाकिस्तान की बत्ती गुल, अँधेरे में डूबा देश

चीन (China) पाकिस्तान का पुराना दोस्त है। कंगाल पाकिस्तान की जब आर्थिक स्थिति ख़राब हुई तो चीन ने ही इसकी मदद सबसे पहले करी लेकिन अब क्या हो गया दोनों देशो के बीच की दोनों एक दूसरे से क़तरा रहे हैं। पाकिस्‍तान में थार खदान से कोयला निकालने वाली चीनी(China) कंपनी ने 1 साल से पैसा नहीं दिए जाने पर अपने उत्‍पादन को आधा कर दिया है। इस चीनी(China) कंपनी का पाकिस्‍तान सरकार पर 6 करोड़ डॉलर बकाया है। चीनी(China) कंपनी ने 1360 मेगावाट की इस परियोजना का उत्‍पादन आधा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: China-Pakistan की साजिश,मिलकर बना रहे हैं नया वायरस, होगा कोरोना से भी खतरनाक

इस चीनी कंपनी को मई 2022 से पाकिस्‍तान सरकार ने पैसा नहीं दिया है। चीनी कंपनी ने पाकिस्‍तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ इस पूरे को उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर बिजली के उत्‍पादन को ही आधा कर दिया है।रमजान में चीनी कंपनी सीएमईसी के इस कदम से पाकिस्‍तान के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया है। पाकिस्‍तान पहले से ही बिजली की भारी कमी से जूझ रहा है। यह कंपनी सिंध प्रांत के थार इलाके में कोयला निकालती है जिससे बिजली बनता है। यही नहीं इस चीनी कंपनी ने अब पाकिस्‍तान सरकार को अल्‍टीमेटम दे दिया है कि उसने अपने काम को सीमित कर दिया है जिससे आगे चलकर एक महीने के अंदर खनन का पूरा काम ठप हो सकता है।

पाकिस्‍तान के पास नहीं है डॉलर

बताया जा रहा है कि इस चीनी कंपनी को डॉलर में भुगतान किया जाना है लेकिन पाकिस्‍तान के पास डॉलर है ही नहीं। इसके अलावा इस बिजली परियोजना के निर्माण में जो पैसा खर्च हुआ था, वह भी पाकिस्‍तान नहीं दे सका है। चीनी कंपनी ने कहा कि पाकिस्‍तान सरकार ने रुपये को डॉलर में बदलने की सीमा लगा रखी है जिससे उसका बकाया अब बढ़कर 6 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी ने पाकिस्‍तान के शीर्ष अधिकारियों से इस मुद्दे को उठाया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।