Hindi News

indianarrative

Pakistan में बस धमाके के बाद चीन को आतंकवादी दिखाई देता है हर पाकिस्तानी!

जिगरी दोस्त के निशाने पर आया पाकिस्तान

भारत लंबे समय से पाकिस्तान की हरकतों का पर्दाफाश करता आ रहा है। दुनिया को आतंकवाद को बढ़ावा देने व कई हमलों के सबूत तक दिखा चुका है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान नहीं मान रहा था। अब आतंक की चपेट में खुद चीन आ गया है तो हेकड़ी निकल गई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट की घटना में नौ चीनी इंजीनियरों सहित तेरह लोगों की मौत के बाद अब बीजिंग की नींद उड़ गई है। इस हमले के बाद चीन इतना बौखला गया है कि परियोजना पर काम कर रही कंपनी ने सभी पाकिस्तानी कामगारों की सेवाएं समाप्त कर कार्यस्थल से बाहर निकाल दिया है।

वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान को दो टूक नसीहत दी है। उसका कहना है कि एफएटीएफ की काली सूची में जाने से बचना है तो खूंखार आतंकियों को पकड़ कर सजा देना सुनिश्चित करे। चीन का एक पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जांच के लिए पाकिस्तान पहुंच गया है। परियोजना पर काम करने वाली चीनी कंपनी गेझुबा ग्रुप कंपनी के यहां से ढाई हजार पाकिस्तानियों को नौकरी से निकाले जाने और कार्यस्थल से बाहर किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर हालात और खराब हो गए हैं। चीनी कंपनी की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में तेजी से आक्रोश बढ़ रहा है। चीनी नागरिकों को अब फिर हमले का डर सता रहा है।