चीन और पाकिस्तान की हर चाल भारत के खिलाफ होती है। दोनों सिर्फ इसलिए साथ हैं ताकि भारत में अशांति फैला सकें। वरना आपको लगता है कि, चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) का कोई मेल है। वो चीन जो अपने सभी पड़ोसी देशों की जमीने हड़पने पर लगा हुआ है वो पाकिस्तान में ही इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहा है। सिर्फ इसलिए क्योंकि, भारत के खिलाफ उसका साथ देने में पाकिस्तान कोई कसर नहीं छोड़ेगा। चीन आने वाले दिनों में पाकिस्तान (China and Pakistan) की गर्दन यानी की उसके अर्थव्यवस्था की चाभी अपने हाथों में ले लेगा। दरअसल, चीन ने 58 अरब डॉलर की रेलवे प्रणाली के साथ अपने अब तक के सबसे महंगे बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative) का प्रस्ताव दिया है। यह रेलवे सिस्टम पाकिस्तान को पश्चिमी चीन से जोड़ेगा।
एक रिपोर्ट में गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई। यह परियोजना न सिर्फ व्यापार बल्कि भू-राजनीति को भी एक नया आकार दे सकती है। चीन इसकी लागत 58 अरब डॉलर का ज्यादातर खर्च उठाएगा क्योंकि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसमें इतना खर्च इसलिए आ रहा है क्योंकि यहां कुछ इलाके पहाड़ी और बहुत ऊबड़-खाबड़ हैं।चीन की सरकारी कंपनी चाइना रेलवे फर्स्ट सर्वे एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड के विश्लेषकों ने 57.7 अरब डॉलर की इस योजना की समीक्षा की है। उनका कहना है कि भारी कीमत के बावजूद यह प्रोजेक्ट निवेश के योग्य है। प्रस्ताव के समीक्षा बोर्ड के अनुसार 2993 किमी की रेल प्रणाली पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में चीनी शहर काशगर से जोड़ेगी।
ये भी पढ़े: China और Pakistan की दोस्ती में दरार, CPEC को लेकर अटकी सांस तो ड्रैगन ने दे डाली ये धमकी
विश्लेषकों ने प्रोजेक्ट के लिए मांगा समर्थन
चीनी विश्लेषकों की टीम ने इस महीने की शुरुआत में चीनी मैग्जीन रेलवे ट्रांसपोर्ट एंड इकोनॉमी में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। यह रिपोर्ट कहती है, ‘सरकार और वित्तीय संस्थानों को इस प्रोजेक्ट को मजबूत समर्थन प्रदान करना चाहिए।’ रिपोर्ट में रेलवे प्रोजेक्ट के लिए घरेलू विभागों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ाने, फंड के प्रयासों को तेज करने और इसके निर्माण के लिए मजबूत करने की बात कही गई है।
चीन की ट्रेन जा सकती है तुर्की
यह रेलवे सिस्टम चीन को अरब सागर से जोड़ेगा और उसके लिए और अधिक व्यापार मार्ग खोलेगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह भविष्य में कई और रेलवे प्रणालियों को प्रोत्साहित कर सकता है जो चीन को तुर्की और ईरान से जोड़ सकता है। व्यापार मार्ग चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चीन को ‘वर्ल्ड सुपरपॉवर’ के रूप में मजबूत करना है।