Hindi News

indianarrative

Pakistan में China के प्रोजेक्ट पर खतरा- आग बबूला हुआ ड्रैगन- इमरान सरकार को जमकर लगाई लताड़

Pakistan में China के प्रोजेक्ट पर खतरा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर शहर में बीते दिनों चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। यह हमला चीनी नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया लेकिन हमले में किसी चीनी नागरिक की मौत नहीं हुई है। इससे पहले भी पाकिस्तान में ही चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। एक के बाद एक हमले होता देख ड्रैगन, पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़क गया है।

पाकिस्तान में चीनी दूतावाह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने दोस्त पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। चीन ने इमरान खान सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने को कहा है। इसके साथ ही चीन ने घायलों को उचित इलाज देने और हमले की गहन जांच कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

इस हमले को लेकर बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने पुष्टि की थी कि यह एक आत्मघाती हमला था। बाद में बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। चीन ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी स्तरों पर और सभी विभागों को इन हमलों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने की बात कही है। कहा गया है कि हालिया दिनों में पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ी है। इन दिनों कई आतंकी हमले हुए हैं जिसमें कई चीनी नागरिक हताहत हुए हैं। चीन ने पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों से अतिरिक्त सतर्क रहने और सुरक्षा को लेकर सावधान किया है।

चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर पर चीन करीब 60 बिलियन डॉलर की लागत लगाकर काम कर रहा है। इसी में ग्वादर पोर्ट भी शामिल है। चीन के इस कदम का स्थानीय बलोच विद्रोही विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर बलोचिस्तान के लोगों का कहना है कि इससे बलोचिस्तान का सिर्फ दोहन हो रहा है। यहां के लोगों को रोजगार तक नहीं मिल रहा।

इससे पहले भी पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर अटैक हुआ था। जिसमें 14 जुलाई को दासु इलाके में चीनी श्रमिकों को ले जा रही एक बस में विस्फोट में 8 चीनी नागरिक सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।