Hindi News

indianarrative

महाकंगाल पाकिस्तान को दोस्त China ने दिया जोरदार झटका,बदहाली देख घबराया ड्रैगन तो दी ये चेतावनी

चीन ने महाकंगाल पाकिस्‍तान को दिया बड़ा झटका

China On Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इस समय बेहद ही भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है साथ ही महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। मुल्क की अवाम आटे, चाय वहीं पेट्रोल हर एक जरूरी सामान के लिए दर-दर की ठोकरें कहा रही है। यही नहीं पाकिस्तान में कोई एक ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसके दाम आसमान नहीं छू रहे हों। आलम यह है कि पाकिस्‍तान में सबसे शक्तिशाली कही जाने वाली सेना के पास इतना पैसा नहीं है कि वह टीटीपी (TTP)  आतंकियों के खिलाफ सैन्‍य कार्रवाई कर सके जो उसके सैनिकों का खून बहा रहे हैं। अब वहीं कंगाल मुल्क पर दोस्त चीन ने हमला बोल दिया है। जी हां, चीन ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्‍तान में अपने दूतावास के काउंसलर सेक्‍शन को ‘तकनीकी वजहों’ से अस्‍थायी रूप से बंद कर रहा है। चीन के इस ऐलान से पाकिस्‍तान‍ियों को वीजा लेना मुश्किल हो जाएगा।

जिओ न्‍यूज के अनुसार चीन (china) के दूतावास ने इस कदम को उठाने के पीछे कोई खास वजह तो नहीं बताई और न ही यह भी नहीं बताया है कि काउंसलर सेक्‍शन को फिर से कब खोला जाएगा। चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में ऐलान किया कि काउंसलर सेक्‍शन को बंद किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि 13 फरवरी से शुरू हुई यह बंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी। इस बीच चीन ने अपने नागरिकों को यह भी चेतावनी दी है कि वे सुरक्षा हालात को देखते हुए पाकिस्‍तान में रहने के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें।

ये भी पढ़े: बर्बाद हो गया Sharif का मुल्क! 32 रुपए महंगा होगा Petrol, क्या गधे पर चलने की है तैयारी?

चीन को पाकिस्‍तानी गृहमंत्री पर नहीं है भरोसा

शनिवार को जारी नोटिस में चीनी विदेश मंत्रालय के काउंसलर विभाग ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि पाकिस्‍तान में उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। चीन सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब एक दिन पहले ही शहबाज सरकार ने दावा किया था कि वह देश के नागरिकों और विदेशियों सभी की सुरक्षा करेगी। राणा सनाउल्‍ला ने दावा किया था कि पाकिस्‍तान में विभिन्‍न प्रॉजेक्‍ट में काम कर रहे चीनी नागरिकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा था कि इस दिशा में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। पाकिस्‍तानी गृहमंत्री के इस आश्‍वासन के बाद भी चीन को भरोसा नहीं रहा है और उसने अपने नागरिकों को बेहद अलर्ट रहने के लिए कहा है। पाकिस्‍तान में बलूच विद्रोही चीनी नागरिकों के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं। पिछले दिनों टीटीपी आतंकियों एक मस्जिद पर हमला करके करीब 100 लोगों को मार डाला था। इन सबसे चीन की सरकार घबराई हुई है।