Hindi News

indianarrative

हवा में उड़ता ‘मौत का सौदागर’ है ये चीनी हथियार, कुछ ऐसा मिला नाम

Chinese TB-001 Drone

China Taiwan Tensions: कहने को बेशक ड्रोन हो मगर इसकी ताकत किसी फाइटर जेट से कम नहीं है। ड्रोन के बड़े आकार की वजह से पश्चिमी मीडिया ने इसे ‘मॉनस्टर ड्रोन’ का नाम दे दिया है। चीन के इस ड्रोन का नाम TB-001 है। चीन अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए एकबार फिर अपने इस शक्तिशाली ड्रोन की तस्वीरें जारी की है। इस बार ड्रोन को मिसाइल और बम से लैस दिखाया गया है। यही नहीं चीन का दावा है कि TB-001 1200 किलो का बम लेकर उड़ने में सक्षम है। इस पर 6000 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइलें लोड हो सकती हैं। TB-001 चीन इंजन वाला ड्रोन है और 2021 से रेड आर्मी के पास है। यह ड्रोन 35 घंटे तक उड़ान भर सकता है।

चीन कर रहा बेहद खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल

अमेरिकी एक्सपर्ट्स के मुताबिक ताइवान की आर्मी हो या फिर ताइवान की मदद करने वाली अमेरिकी सेना चीन हर जगह बेहद खामोशी से अटैक करेगा और इसके लिए चीन अपने घातक ड्रोन्स का इस्तेमाल करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने मिशन ताइवान के लिए खासतौर से कुछ ड्रोन का सेलेक्शन किया है और कुछ ड्रोन्स अमेरिकी फौज से लड़ने के लिए विकसित किए गए हैं।

फुल एक्शन में चीन की रेड आर्मी

समंदर में लाल बादशाह की नेवी ने युद्धाभ्यास शुरु कर दिया है। ताइवान के करीब एक बार फिर युद्ध जैसे हालात हैं। चीन की रेड आर्मी फुल एक्शन में है। वायुसेना और नेवी युद्धाभ्यास के नाम पर ताइवान को डराने की कोशिश में है। बेवजह चीन के फाइटर जेट वॉर की तरह ताइवान के करीब चक्कर लगा रहे हैं। समंदर में चीन के युद्धपोत गोलाबारी कर रहे हैं। युद्धाभ्यास के बीच चीन ने अपने ड्रोन से शक्ति प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़े: China के दुश्मन Taiwan ने अचानक भारत में किया ऐसा ऐलान, तिलमिला उठेगा ‘ड्रेगन’

ताइवान में 14 लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ

इसे ऑपरेशन ताइवान की तैयारी इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि युद्धाभ्यास में खास तौर से Amphibious assault ships का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक तरफ युद्ध की तैयारी है तो दूसरी तरफ ताइवान को फिर उकसाने की कोशिश हो रही है। ताइवान में 14 लड़ाकू विमानों ने घुसपैठ की चीन के 4 युद्धपोत भी ताइवान की जल सीमा में घुसे। ताइवान ने फाइटर जेट भेजकर चीन को चुनौती दी।